News

स्वर्णकार समाज ने वृद्ध आश्रम के सैकड़ों बुजुर्गों को खिलाया व्यंजन

0 भाजपा के जिला अध्यक्ष रहे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
मिर्जापुर।
‘नर सेवा नारायण सेवा’की की धारणा के तहत स्वर्णकार समाज मिर्जापुर द्वारा विंध्याचल के पटेंगरा नाला स्थित वृद्ध आश्रम में निवास कर रहे सैकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरुष बुजुर्गों को भोजन खिलाया। इस अवसर पर सर्वप्रथम भाजपा के जिला अध्यक्ष बृजभूषण सिंह नें मां विंध्यवासिनी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहाकि अपनों से परित्यक्त/निराश्रित बुजुर्गों को आश्रय/भोजन उपलब्ध कराना अत्यंत ही धार्मिक कार्य है, स्वर्णकार समाज मिर्जापुर के पदाधिकारी एवं सदस्य गण इस कार्य के लिए बधाई के पात्र हैं।

उक्त अवसर पर स्वर्णकार समाज के पूर्व अध्यक्ष समरजीत सिंह स्वर्णकार ने सुनार बिरादरी की विभिन्न समस्याओं पर प्रकाश डाला। स्वर्णकार समाज के जिला अध्यक्ष अमरनाथ सेठ ने वर्ष 1962 में तत्कालीन मोरारजी देसाई सरकार द्वारा लाए गए गोल्ड कंट्रोल एक्ट के बाद विस्थापन की स्थिति झेल रहे स्वर्णकारों के व्यवसाय में आ रही तमाम दिक्कतों के समाधान हेतु केंद्र एवं प्रदेश सरकार से हस्तक्षेप की मांग की। भाजपा के नगर अध्यक्ष भावेश शर्मा ने भी स्वर्णकार समाज द्वारा संचलित जनहितकारी कार्यों की मुक्त कंठ से सराहना की।

इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के नगर अध्यक्ष विकास दुबे, स्वर्णकार समाज के कोषाध्यक्ष संतोष सेठ, मंत्री घनश्याम स्वर्णकार, उपाध्यक्ष बचाऊ लाल सेठ, रामसागर सेठ, अशोक कुमार सोनी, अभिषेक सेठ, भाजपा के नगर मंत्री विकास गुप्ता, शक्ति केंद्र के संयोजक कृष्ण कुमार पांडेय, वीरेंद्र सेठ, राजू सेठ, इंद्र सेठ, शुभम, सूरज सेठ, संतोष, विक्रमसिंह, आदित्य इत्यादि मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!