LOKSABHA CHUNAV 2024

कंपोजिट स्कूल कुकरौठी में बाल संसद चुनाव का आयोजन, 188 बच्चो ने किया मताधिकार का प्रयोग

संत रविदास नगर, भदोही।
लोकसभा चुनाव के बीच शनिवार 11 मई को गुडवीव सपोर्टेड बाल मित्र समुदाय कार्यक्रम के अंतर्गत कंपोजिट स्कूल कुकरौठी भदोही में बाल संसद चुनाव का आयोजन किया गया, जिसमें 188 बच्चों बच्चों ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए अपना बाल प्रधानमंत्री, शिक्षा मंत्री सहित कुल 12 मंत्री चुने। बाल संसद चुनाव को लेकर बच्चों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिला।

सोमवार को सभी प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया और सभी बाल प्रत्याशियों ने जोर शोर से चुनाव प्रचार किया फिर बैलट पेपर में माध्यम से चुनाव करवाया गया जिसमे सृष्टि पटेल प्रधानमंत्री, सिमरन मौर्य उपप्रधानमंत्री, सौम्या शिक्षा मंत्री और आस्था उप शिक्षा मंत्री, अंशु यादव खेल एवं सांस्कृतिक मंत्री वंशिका पांडेय उप खेल एवं सांस्कृतिक मंत्री आदित्य स्वास्थ्य मंत्री और स्नेहा उप स्वास्थ्य मंत्री, अंकुर और सृष्टि क्रमश पुस्तकालय और उपपुस्तकालय मंत्री और परी और देव गुप्ता एमडीएम मंत्री के रुप में चुने गए। इस अवसर पर सभी बाल मंत्रियों का शपथग्रहण भी करवाया गया।

बाल संसद गठन बच्चों में चुनाव की समझ, नेतृत्व करने की क्षमता, आत्मविश्वास और उत्तरदायी क्षमता का विकास करने के उद्देश्य से किया गया। उक्त कार्यक्रम संकुल प्रभारी मनोरमा मैम कार्यक्रम के क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र कुमार मौर्य, पूजा यादव, उषा यादव, चंद्रभूषण सरोज, नीलम चौहान, निशा साहू, किरन मौर्या, हेमा पाल के सहयोग से किया गया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!