News

समाजसेवा मंदिर का हुआ शुभारम्भ; आर्थिक रूप से कमजोर लोगो का होगा सहयोग

मिर्जापुर।  

आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु कार्यरत स्ववित्तपोषित पाल्क संस्था ने अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर समाज के लोगो को निःशुल्क शिक्षा, चिकित्सा, भोजन, विधिक आदि में सहयोग हेतु अपनी नयी शाखा सब्जी मंडी मुकेरी बाजार में समाजसेवा मंदिर के नाम से शुरूआत की है इस मंदिर में देश के प्रमुख समाजसेवीयों के चित्र लगाये गये है और उन्ही की प्रेरणा से संस्था आर्थिक रूप से कमजोर लोगो का सहयोग मीरजापुर के सम्मानित समाजसेवीयों को एक मंच पर लाकर किया जायेगा, कार्यक्रम की मुख्यतिथि पद्मश्री लोकप्रिय कजली गायिका श्रीमती उर्मिला श्रीवास्तव व समाजसेवी श्रीमती रितु केशरी जी रही, जिन्होंने फीता काटकर उद्घाटन किया साथ ही समाजसेवीयों को माल्यार्पण कर उनको याद किया गया, संस्था की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना खंडेलवाल ने सभी को धन्यवाद देते हुए बताया कि संस्था इस समाजसेवा मंदिर से आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को निःशुल्क कोचिंग उपलब्ध कराने के साथ ही प्रत्येक रविवार चिकित्सा कैम्प लगाकर वृद्ध लोगो को निःशुल्क जाँच,परामर्श व दवा उपलब्ध कराएगी, कार्यक्रम में नितेश केशरवानी, रेखा गुप्ता, तुषार विश्वकर्मा, मंशा कुमारी, प्रवीण मौर्य, पवन शर्मा, आरती यादव, शिवानी यादव, मनीष विश्वकर्मा, शरद, कृष्णा, कुंदन सोनकर, आर्य मोदनवाल आदि उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!