News

साऊथ कैंपस के मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी विषय के विद्यार्थियों द्वारा संगम – 2024 कार्यक्रम का सफल आयोजन

मिर्जापुर।  

राजीव गांधी दक्षिणी परिसर काशी हिंदू विश्वविद्यालय के दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र में चल रहे मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी विषय के विद्यार्थियों द्वारा संगम – 2024 कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ डी0डी0यू0 कौशल केंद्र के नवनियुक्त समन्वयक डॉ0 बी0एम0एन0 कुमार, उपमुख्य आरक्षाधिकारी डॉ0 मनोज कुमार मिश्रा एवं डॉ0 संदीप चौधरी, छात्र सलाहकार डॉ0 आशीष लतारे तथा एम0एल0टी0 के संयोजक डॉ0 राघवेंद्र रमन मिश्रा ने विश्वविद्यालय के संस्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन करके किया।

अध्यक्ष संबोधन में समन्यवक डॉ0 बी0एम0एन0 कुमार ने प्रथम वर्षीय विद्यार्थियों को आशीष वचन दिए और वरिष्ठ विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उपमुख्य आरक्षाधिकारी ने विद्यार्थियों को अनुशासन में रहने की सलाह दी तथा छात्र सलाहकार ने विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की। कोर्स के संयोजक डॉ0 राघवेन्द्र ने विद्यार्थियों को उत्तर प्रदेश स्टेट मेडिकल फैकल्टी में पंजीकरण हेतु उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र की जानकारी दी।
और उन्होंने एन0ओ0सी0 प्राप्त होने की प्रक्रिया में विश्वविद्यालय के विभिन्न अधिकारियों और अपने आचार्य प्रभारी प्रो0 वी0के0 मिश्रा एवं रजिस्टर प्रो0 अरुण कुमार सिंह तथा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 सुधीर कुमार जैन के प्रति आभार व्यक्त किया।

उन्होंने विद्यार्थियों के सफल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम में एम0एल0टी0 विषय के प्रथम वर्ष तथा तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने विभिन्न कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं में भाग लिया ।
संगम – 2024 कार्यक्रम में मिस फ्रेशर शाखी बनर्जी, मिस्टर फ्रेशर तुषार जांगीड़ दूसरी तरफ मिस फेयरवेल अदिति तिलक और मिस्टर फेयरवेल भानू कुमार को चुना गया। प्रतियोगिता मे बेस्ट सिंगर धीरज पटेल तथा कविता पाठ मे शशी पटेल और अरीबा अंजुम, नृत्य में पॉलिप्रिया विजयी रही। मिस ईव का खिताब रिया गुप्ता को मिला। कार्यक्रम का संचालन द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने किया। इस अवसर पर विषय के वरिष्ठ शिक्षक डॉक्टर श्रवण कुमार, डॉ मोहम्मद इरफान तथा श्री शिवम जी सहित सभी शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारी तथा विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!