News

स्टार कार्स में स्विफ्ट के फोर्थ जनरेशन मॉडल की हुई लॉन्चिंग; 14 गाड़ियों की बुकिंग की गई तथा चार गाड़ियों की डिलीवरी

मिर्जापुर।

बुधवार, 15 मई को शहर के पीली कोठी स्थित मारुति सुजुकी शोरूम स्टार कार्स में स्विफ्ट के फोर्थ जनरेशन मॉडल की लॉन्चिंग की गई। इस अवसर पर स्टार कार्स के चेयरमैन सतीश अग्रवाल, मैनेजिंग डायरेक्टर सत्यम अग्रवाल, डायरेक्टर शिवम अग्रवाल उपस्थित थे। चेयरमैन सतीश चंद्र अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्टार कार्स के जनरल मैनेजर रवि कुमार जैन ने सभी विशिष्ट अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर उनका अभिवादन किया तथा शोरूम में मौजूद सभी ग्राहकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

साथ ही जीएम रवि कुमार जैन ने नई कार की विशेषताओं का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि यह कार पहली बार जेड सीरीज इंजन के साथ लॉन्च की जा रही है जिसे लो आरपीएम पर हाइ टॉर्क जेनरेट करने के लिए डिजाइन किया गया है।

यह कार अपनी श्रेणी में सर्वाधिक 25.75 kmpl का माइलेज देगी। इस कार में सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए सिक्स एयरबैग को स्टैंडर्ड रखा गया है। इसके अतिरिक्त नई पीढ़ी की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए क्रूज़ कंट्रोल हिलहोल्ड एलइडी प्रोजेक्टर 9 इंच का स्मार्ट प्ले प्रो प्लस का इन्फोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस चार्जर सुजुकी कनेक्ट जैसे अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। इस अवसर पर शोरूम के द्वारा 14 गाड़ियों की बुकिंग की गई तथा चार गाड़ियों की डिलीवरी भी की गई।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!