LOKSABHA CHUNAV 2024

प्रधानमंत्री जी ने अनुसूचित समाज को साथ लेकर चलने का काम किया: डॉ0 लाल जी प्रसाद

मिर्जापुर।

शनिवार, 18 मई को भारतीय जनता पार्टी अनुसूचितजाति व जनजाति मोर्चा सम्मेलन छानबे विधानसभा के बेलन बरौंधा लालगंज मीरजापुर मेंसंपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ0 लाल जी प्रसाद निर्मल मा0एमएलसी एवं पूर्व राज्यमंत्री अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम अध्यक्ष उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी जितने भी योजनाएं चलाई। वह अनुसूचित जाति व जनजाति के लोगों के कल्याण के लिए चलायी आज जो हमारे दलित समाजका विकास दिखाई दे रहा है, वह सब देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी कि देन है।

सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थिति भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं विधानसभा संयोजकविपुल सिंह जी ने कहा कि दलितों के मसीहा बाबा साहब डॉ0 अम्बेडकर ने जो समता, समानता और बन्धुता का नारा दिया था उसके आधार पर हमारे देशके यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी ने सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास से अनुसूचित समाज को साथ लेकर चलने का काम किया। भारतीय जनता पार्टी आज विश्व की सबसेबड़ी पार्टी है। कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष नेकहा कि हमारी अनुसूचित जाति व जनजाति का अगर कहीं सम्मान है तो सिर्फ और सिर्फभारतीय जनता पार्टी में है। सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कन्नौजिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का सरकार में हमारे दलित समाज का चतुर्मुखी विकास हुआ है।

भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के अध्यक्ष अजीत रावत ने बताया कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा कि यदि बाबा साहब भीम रावअम्बेडकर जी का संविधान नहीं होता तो मैं आज देश का प्रधानमंत्री नहीं होता। इसकार्यक्रम के संयोजक जिला उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा डॉ0 महानारायन भारती रहे।                कार्यक्रम में प्रमुख रूप से लालगंज ब्लाक प्रमुख जयंत कुमार, जिला महामंत्री दीपक वर्मा और विनोद चैधरी, विमलेश गौतम, नंद लाल गौतम, मुकेश सिंह, रामशिरोमणि मौर्य, सुजीत मोदनवाल, पंकज सिंह चंदेल, गंगा राम कोल, ज्ञानेश्वर दूबे, अखिलेश सिंह, ओम प्रकाश कोल, दिनेश कोल, फूलचंद कोल, राकेश कोल, पुष्पराज सोनकर, रामविलास कोल, शिव शंकर भारती के साथ उपस्थित रहे। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश दुबे ने दिया ।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!