LOKSABHA CHUNAV 2024

किसानों की समस्याओं को दूर करने आया हूं: दौलत सिंह

मिर्जापुर।

मिर्जापुर लोकसभा क्षेत्र के अपना दल कमेरावादी पार्टी के सांसद प्रत्याशी दौलत सिंह पटेल ने रविवार को अपने कार्यकर्ताओं व पार्टी पदाधिकारियों के साथ जनपद के विभिन्न गांवों में स्थानीय लोगों से डोर टू डोर जन संपर्क कर अपने लिए समर्थन मांगा।

जमालपुर के परशुरामपुर, जमालपुर, विशुनपुरा, लोढ़वा, तथा कार्यकर्ताओं ने लालगंज के गोपालपुर, कठवार, सेमरी, लालपुर, चरखी, दुबार, चपला, मैना, राजगढ़ ब्लाक के कुटारी, लहँगपुर, गुरथरा, रैकरा, भावा, कोन ब्लाक के लहनपुर, खुर्जा, पथरौर, तेतरिया कला खुर्द सहित दर्जनों गांवों में कार्यकर्ताओं एवं सांसद प्रत्याशी ने सघन दौरा कर लोगों की समस्याओं से अवगत हुए। इस दौरान दौलत सिंह पटेल ने कहा कि मैं किसानों की समस्याओं को दूर करने आया हूं।

मुझे जन समूह का समर्थन मिला तो जिले में बाण सागर परियोजना को पूरा कराकर चेक लिफ्ट परियोजनाओं के द्वारा अहरौरा, जरगो बांध सहित अन्य जलाशयों में पानी पहुंचाने का काम करेंगे।जन संपर्क में अनिल पटेल, राजेश मिश्रा, ओमनाथ गुप्ता, मो. सरफराज, अनीश भारतीय, नवीन गौड़, लालमन मौर्य, अनिल सिंह, संतोष पाण्डेय, संजय कन्नौजिया, रजनीश तिवारी, प्रदीप, आसिफ अंसारी, कैलाश बिंद, नीरज मिश्रा, राधा रमन पटेल, शमशेर बहादुर, आलोक पटेल, श्याम यादव सहित अन्य लोग सामिल रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!