Uncategorized

मिर्जापुर में विकास यात्रा जारी रखने अनुप्रिया पटेल ने अधिवक्ता समाज से मांगा सहयोग
0 देश व समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है अधिवक्ता समाज: अनुप्रिया पटेल
फोटोसहित
मिर्जापुर।
भाजपा, अपना दल एस और निषाद पार्टी की संयुक्त प्रत्याशी
अनुप्रिया पटेल ने कचहरी चुनार में जनसंपर्क कर अधिवक्ता गण व जनता से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी के नेतृत्व में एक बार फिर भारी बहुमत से एनडीए गठबंधन को जिताने की अपील की।
अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व राजग प्रत्याशी श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने शुक्रवार को जनपद के चुनार कचहरी में पैदल मार्च कर जनसंपर्क किया।
इस दौरान उन्होंने सम्मानित अधिवक्ता गण व लोगों को भाजपा- अपना दल एस गठबंधन सरकार की नीतियां और उपलब्धियां बतायी। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता समाज सदैव देश व एक अच्छे समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि पिछले 10 साल के दौरान जनपद में किये गए विकास कार्यों से आप सभी अवगत हैं।

उन्होंने कहा कि जनपद की सभी तहसीलों में वादी प्रतिवादी भवन बनवाई और आज उसका उपयोग अधिवक्ता भाई और आम जनमानस के द्वारा किया जा रहा है। मुझे इसकी बड़ी प्रसन्नता है। उन्होंने कहाकि जनपद मुख्यालय कचहरी में जो आवश्यकता थी उनको भी पूर्ण करने का प्रयास किया है। चुनाव में अधिवक्ता भवन का निर्माण हुआ है और लोहे की जाली गेट की मांग पर मैंने अपनी सांसद निधि से लगाया था और इसके साथ ही चुनार का पुल, निर्यात सुविधा केंद्र, लॉजिस्टिक्स सेंटर, हाईवेज, रामपुर पुल, मेडिकल कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय, मां विन्ध्वासिनी विश्वविद्यालय आदि 10 वर्षों में मिर्जापुर का विकास कार्य आगे बढ़ा है। उन्होंने कहा कि 10 वर्षों की मेरी कार्य शैली को आप सभी ने देख लिया है और समझ लिया है। अब समय है आप सभी एक बार फिर अपना आशीर्वाद देते हुए एक जून 2024 को ईवीएम मशीन पर पहले नंबर पर कप प्लेट चुनाव चिन्ह पर बटन दबा कर मुझे ताक़त दें।
उन्होंने कहा कि आप जितनी ताकत देंगे, उतनी ही ऊर्जा से मैं कार्य करूंगी। आपका मत ही आपके द्वारा मुझे दी जाने वाली ताकत है, इसलिए आप सभी मुझे आशीर्वाद देते हुए एक बार फिर इस क्षेत्र की सेवा करने का अवसर दें और मैं आज आप सबको यही विश्वास दिला सकती हूं कि जैसे मैं 10 वर्षों में विकास किया, वैसे ही अगले 5 वर्षों में भी जनपद विकास का नया कीर्तिमान रचेगा और एक नई ऊंचाइयों पर जाएगा। उन्होंने कहा कि पहली तारीख पहला खाना कप प्लेट का बटन दबाना।
उन्होंने कहा कि अधिवक्ता समाज का वोट उन्हें ताक़त व ऊर्जा देगा। उन्होंने कप-प्लेट पर अधिक से अधिक वोट दिलाकर तीसरी बार उन्हें सांसद बनाने की अपील की।
इस दौरान राष्ट्रीय सचिव मेघनाथ सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल सिंह, जिला महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल, चुनार अधिवक्ता संघ के महामंत्री महेंद्र सिंह, प्रदेश सचिव पंचायत मंच राजेंद्र प्रसाद टोपी, प्रदेश सचिव सहकारिता मंच अरुणेश पटेल, जोन अध्यक्ष इंद्रजीत पटेल, जोन अध्यक्ष आलोक पटेल, भाजपा नेता सुरेश सिंह, ग्राम प्रधान राजबहादुर सिंह, ग्राम प्रधान हरी चरन सिंह, ग्राम प्रधान अवधेश सिंह, बीडीसी मनीष विश्वकर्मा, बीडीसी उजाला सोनकर, बीडीसी सुरेंद्र कुमार, बीडीसी राहुल जी, बीडीसी अब्दुल कलाम, बीडीसी विकास शंकर, पूर्व प्रधान धर्मेंद्र जी, पूर्व प्रधान रमेश सिंह, पूर्व प्रधान निरंजन यादव, उत्तम पटेल, रामबाबू प्रधान, रामसूरत पटेल, ओम प्रकाश सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें।

इनसेट मे…
क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधियों से भी की मुलाकात
श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने मड़िहान विधानसभा के विकास खंड राजगढ़ के ग्राम इमिलिया चट्टी में ब्लॉक प्रमुख गजेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में ग्राम सभा व क्षेत्र पंचायत के प्रतिनिधि व कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी से शिष्टाचार भेंट की। और लोगों से एक जून को मतदान करके भारी मतों से जीत दिलाने के साथ समर्थन की अपील की।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!