0 दोनो मेला की तैयारी में जुट जायें विभागीय अधिकारी
विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
मॉं विन्ध्यवासिनी देवी के धाम विन्ध्याचल में आगामी दिनांक 5/6 औ्रल से प्रारम्भ होकर दिनांक 13 अपै्रल 2019 तक चलने वाले चैत्र मेला व दिनांक 13 अपै्रल से 16 अपै्रल 2019 तक चलने वाले कंतित शरीफ के मेला की तैयारियों को लेकर आज कलेक्ट््रेट सभागार में जिलाधिकारी अनुराग पटेल की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गयी। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि नवरात्र मेला व कंतित शरीफ का मेला जनपद की शान है, और हम सभी अधिकारियों का सौागय है कि यहॉं पर रहकर दोनो पवित्र स्थानों पर सेवा करने का मौका प्राप्त हुआ। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि अपन-अपने विभाग से सम्बन्धित कार्यो को अधिकारी भली-भांति दिये गये निर्देशों के अनुसार विन्ध्याचल व कंतित मेला क्षेत्र में भ्रमण कर निरीक्षण कर लें और अभी कार्यो को कराना सुनिश्चित कर दें ताकि समय रहते कार्य को पूर्ण किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस बार होली का त्योहार का अवकाश व निर्वाचन कार्य में भी अधिकारियों की ड्यूटी रहेगी अतएव पहले से मेला के कार्यो का पूरी निष्ठा से लगकर पूर्ण करा लें। उन्होंने कहा कि मेला में सफाई व्यवस्था के लिये नगर पालिका सफाई कर्मियों की संख्या और बढाये, ताकि सफाई व्यवस्था को सुदृढ बनाया जा सके। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि मेला क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों यथा पहाडियों के उपर तथा अमरावती चौराहा से अन्दर रेहडा पुल तक, अमरावती वौराहा से पूरब बाईपास तक तथा पश्चिम अष्टभुजा पहाडी के उपर गेरूआ तालाब, मोतिया तालाब, सीताकुण्ड एवं त्रिकोण मार्ग एवं अष्टभुजा नीचे बगीचे की सफाई व्यवस्था के लिये पर्याप्त सफाई कर्मी लगायें। जिलाधिकारी ने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत एवं थानाध्यक्ष विन्ध्याचल को निर्देशित करते हुये कहा कि नाविकों की अलग से बैठक कर गंगा नदी में चलने वाले नावों में यात्रियों की क्षमता तथा प्रत्येक नाव में सेफ्टी जैकेट आदि रखने की हिदायत दें। उन्होंने कहा कि बिना सेफ्टी जैकेट के कोई नाव नहीं चलेगा। दोनों मेला क्षेत्र में पेयजलख् विद्युत, प्रकाश व्यवस्था, सडकों एवं गलियों की मरम्मत, नालियों की सफाई, घाटों, मंदिरों में प्रकाश व्यवस्था एवं पर्याप्त मात्रा में बैरीकेटिंग, रोडवेज बसों का संचालन, रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के भीड को देख्ेते हुये पर्याप्त व्यवस्था, शौचालय, मिट्टी का तेल व सस्ते दर पर पूडी सब्जी की व्यवस्था, आदि व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। यह भी कहा गया कि मुख्य चिकित्साधिकारी दोनों मेला में एक्बुलेन्स व चिकित्सकों तथा पर्याप्त मात्रा में दवाइयों की आपूर्ति, फागिंग व्यवस्था, नालियों में ब्लीचिंग पाउछर का दिछकाव, कराना सुनिश्चित करायगें। जिलाधिकारी ने सभी विभाग स्वयं अअपने निगरानी में कार्य सम्पन्न करायेंगें। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने पर्याप्त सी0सी0कैमरा लगाने, दशनिर्थयों को एक लाइन से दर्शन कराने, व वाहन स्टैण्डों पर रेट लिस्ट लगावाने को कहा। यह भी कहा कि उन्होंने कहा कि किसी स्तर पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो ये हम सभी दायित्व हैं। उन्होंने कहा कि पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की व्यवस्था की जायेगी। इस अवसर पर मेला में कराये जाने वाले प्रत्येक बिन्दुओं पर मुख्य राजस्व अधिकारी एम0ए0 अन्सारी के द्वारा प्रकश डाला गया। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व यू0पी0सिंह, उप जिलाधिकारी चुनार सुरेन्द्र कुमार सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, नगर अभियन्ता नगर पालिका रामजी उपाध्याय, जिला पूर्ति अधिकारी उमेष कुमार, खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी जवाहर लाल, ए0आर0टी0ओ0 अल्का शुक्ला, सहित पण्डा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी, अनुज पाण्डेय व कंतित वक्फ बोर्ड के पदाधिकारी सहित सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।