दौलत सिंह पटेल ने चुनाव के आखरी दिन झोकी ताकत
मिर्जापुर।
PDM गठबंधन से अपना दल कमेरवादी के प्रत्याशी दौलत सिंह ने चुनाव के आखरी दिन पूरी ताकत झोंक दी। दौलत सिंह और गठबंधन दल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पीड़खीड, शहुकेपुरा, जमालपुर, भदावल ,ओडी, नारायनपुर बाजार, रुपोधा, रामपुर, दादरा पहाड़ी, निषादराज गुह्य चुनार, कछवा बाजार, जौगढ़ नदीशाहपुर चौसा, बरजी मुकुंदपुर, जसोवर पहाड़ी में लोगों के साथ जनसंपर्क व नुक्कड़ संबोधन किया और पीडीएम गठबंधन के प्रत्याशी दौलत सिंह पटेल को जिताने की लोगों से अपील किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पीडीएम गठबंधन कोई राजनैतिक पार्टी नही बल्कि पिछड़े, दलित व अल्पसंख्यकों की आवाज है। उन्होंने कहा कि यदि जनता हमको अपना आशीर्वाद देती है तो हम पिछड़े, दलित व अल्पसंख्यकों की आवाज को संसद में बुलंद करेंगे। मोदी जी के 10 साल के अन्याय काल मे दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक विरोधी कृत्य में मोदी जी का मजबूती से साथ देने वाले और जातीय व धार्मिक नफरत फैलाने वाले NDA और सपा उम्मीदवार आज संविधान की दुहाई देके वोट मांग रहे है। अंत में उन्होंने लोगो से पांचवां खाना चुनाव चिन्ह लिफाफा पर मतदान करने की अपील किया। इस दौरान खालिद तिवारी, श्याम बहादुर पटेल, इंद्रजीत बिंद, अर्जुन साहनी, नीरज पटेल, यदुनाथ पल, मनोज सिंह, अजय सिंह राजपूत, अनिल गुप्ता, विवेक सिंह, इरफान अंसारी, संजय कन्नौजिया, प्रभुनाथ यादव, रामबली पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।