मिर्जापुर।
लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान प्रधानाचार्य/प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा अनिल कुमार सिंह ग्रीन गुरु शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज पचोखरा की ड्यूटी पीठासीन अधिकारी के रूप में लगाई गई थी। जिम्मेदारियां व कार्य अधिक होने के बावजूद सभी कार्यो को करते हुए 1 जुलाई 2015 से अपने द्वारा लगातार प्रति दिन जगह- जगह किये जा रहे पौध रोपण के क्रम को जारी रखते हुए, पोलिंग पार्टी के रवाना होने वाले दिन अपने आवासीय परिसर के गमले में 31 मई 2024 को 3259 वें दिन के क्रम में रजनीगंधा के पौध का रोपण पुत्र अभिनव सिंह के सहयोग से करने के बाद अपने आवश्यक सामग्री के साथ कुछ पौधे व खुर्पी लेकर पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल पॉलिटेक्निक ग्राउंड मीरजापुर जाकर ई. वी.एम. मशीन व पोलिंग सामग्री प्राप्त कर लोक सभा 79, मीरजापुर के अंतर्गत 398, विधान सभा चुनार के बूथ संख्या, 351 पूर्व माध्यमिक विद्यालय ओड़ी जमालपुर के लिए पूरी पोलिंग पार्टी के साथ रवाना हुवा। आज बहुत ही तेज धूप, गर्मी व उमस था, प्रकृति का रौद्ररूप देखने को मिल रहा था। कई लोग लू के चपेट में आ गये। शाम को पता चला कि कुछ होम गार्ड व कर्मचारी गस्त खाकर गिर गए, कुछ की जान भी चली गई, ऐसा मेरी जानकारी में कभी नही हुवा था। आप सभी से अपील है कि आगामी 5 जून 2024 को विश्व पर्यावरण दिवस पर एक पौध अवश्य लगाए और लोगो का जीवन बचाए।
साथ ही मतदान दिवस 1 जून 2024 को लगातार पौध रोपण के 3260 वें दिन लगातार पौध रोपण के क्रम में मतदान प्रारम्भ होने से पूर्व मतदान स्थल 351, पूर्व माध्यमिक विद्यालय, ओड़ी के पास पंचायत भवन, ओड़ी के परिसर में बेलाडोना लिली के पौध का रोपण करने के पश्चात मतदान सम्बन्धी समस्त कार्य, मॉक पोल, वास्तविक पोल व समाप्ति पर सिलिग, पैकिंग कराने के बाद पोलिंग पार्टी के साथ सभी सामग्री ले कर आते समय अपनी पूरी पोलिंग पार्टी के समक्ष वहां पर पोलिंग अभिकर्ता के रूप में मौजूद ईसू पटेल, महेन्द्र कुमार सिंह, श्रवण कुमार सिंह व रमेश चन्द्र सिंह ग्रामवासी ओड़ी को ग्रीन गुरु ने लिली, एलोवेरा, रजनीगंधा व पेडेलेन्थस का पौध सप्रेम भेंट किया। पोलिंग पार्टी में पीठासीन अनिल कुमार सिंह ग्रीन गुरु, गणेश कुमार मतदान अधिकारी प्रथम सहायक अध्यापककंपोजिट विद्यालय फुलियारी हलिया, ज्योति मतदान अधिकारी द्वितीय सहायक अध्यापिका शिवशंकरी धाम कैलहट व कृष्ण कुमार सोनकर मतदान अधिकारी तृतीय वार्ड ब्याय राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय बरकक्षा तथा कांस्टेबल, रमन बालियांन, मुजफ्फरनगर, कॉन्स्टेबल,भूपेन्द्र कुमार, मुजफ्फरनगर, होमगार्ड, महेश पांडेय, गोंडा व होमगार्ड, संतोष वर्मा, गोंडा साथ मे थे, समी का कार्य सराहनीय व उत्तम तथा सहयोगात्मक रहा। साथ ही दौलताबाद, मानिकपुर के मदन कुमार,जो झारखंड में शिक्षक है, व पी वन, गणेश कुमार के भाई थे, उन्होंने काफी सहयोग प्रदान किया। मतदान सामग्री जमा करने के पश्चात वापस अपने आवास पर आया।