मिर्जापुर।
मनुष्य का जीवन पूरी तरह से पर्यावरण पर निर्भर है। पर्यावरण असंतुलन आज पूरे मानव समाज के लिए एक बड़ी समस्या है। ऐसे मे पर्यावरण को सुरक्षित रखने के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से गुडवीव सपोर्टेड बाल मित्र समुदाय कार्यक्रम के अंतर्गत भदोही के रैमलपुर, जाहिदपुर, महबूबपुर और कुकरौठी में अलग अलग स्थानों पर वृक्षारोपण किया गया साथ ही उसके देखभाल के लिए भी संकल्प लिया गया। इस अवसर पर सभी लोगों को अपने अपने घर पर पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर संस्था द्वारा संचालित एमएलसी के बच्चों ने पेंटिंग बनाकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर सबको बताया गया कि इस वर्ष गर्मी 50 डिग्री ने जिस प्रकार सारे रिकार्ड तोड़े, उसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि अगर हम अभी नहीं समझे तो बहुत देर हो जायेगी। हमारे छोटे छोटे प्रयास की एक बेहतर कल की नींव रखेंगे।
कार्यक्रम क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र कुमार मौर्य की देखरेख में किया गया, जिसे चंद्रभूषण सरोज, निशा साहू, नीलम चौहान, किरन मौर्या, हेमा पाल, उषा यादव और पूजा यादव ने सफल बनाया।