News

गुडवीव कार्यकर्ताओ ने बालश्रम से होने वाली हानियों के बारे मे समुदाय को किया जागरूक 

मिर्जापुर।

बचपन किसी भी बच्चे के जीवन का सबसे सुनहरा पल होता है, इस समय बच्चे विकास की तरफ बढ़ रहे होते हैं, लेकिन कुछ लोग अपने लालच के लिए बच्चों को कार्य में लगा देते हैं और बच्चों के ऊपर जिम्मेदारियों का बोझ डाल देते हैं, जिससे बच्चों के खुशहाल बचपन का दम घुट कर रह जाता है।

लोगों को बाल श्रम से होने वाली हानियों के बारे जागरूक करने और समुदाय को बाल श्रम मुक्त बनाने के उद्देश्य से बुधवार 12 जून 2024 को गुडवीव सपोर्टेड बाल मित्र समुदाय कार्यक्रम के अंतर्गत भदोही के महबूबपुर, कुकरौठी, रैमलपुर, जाहिदपुर में बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर रैली का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने *बाल श्रम हटाओ बचपन बचाओ, सब मिलकर खाएं कसम बाल मजदूरी को करें खतम,बाल मजदूरी एक पाप है जिसके जिम्मेदार हम आप हैं।

आदि नारे लगाते हुए पूरे गांव में जागरूकता रैली निकाला इस दौरान बच्चों की आवाज से पूरा गांव गूंज उठा। रैली के बाद कुकरौठी में यूथ और  रैमलपुर में अभिभावकों के साथ जागरूकता बैठक किया  गया जिसमें बाल श्रम को समुदाय से जड़ से खत्म करने पर योजना बनाई गई।

इस कार्यक्रम प्रबंधक रामस्वरूप गुर्जर सर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र कुमार मौर्य द्वारा आयोजित किया गया, जिसमे पूजा देवी, उषा यादव, निशा साहू, नीलम चौहान, चंद्रभूषण सरोज, किरन मौर्या, हेमा पाल सहित समुदाय के युवा साथी नेहा विश्वकर्मा, सानिया पाल, काजल यादव, रितु धीवर, मुस्कान यादव, चंदा पटेल, अंतिमा यादव, काजल, खुशी ने पूरा करवाया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!