मातृ एवं शिश के स्वास्थ्य की देखरेख में आशा बहनों की महत्वपूर्ण भूमिका: राज्यसभा सांसद रामसकल
0 गर्भ से लेकर पैदा होने के बाद भी शिशु के स्वास्थ्य को बेहतर करने में आशा बहनों का अतुलनीय योगदान: अनुप्रिया पटेल
विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत जनपद में संचालित विभिन्न योजनाओं एवं विश्व महिला दिवस के अवसर पर शनिवार को मीरजापुर जनपद में आशा बहनों का सम्मान समारोह (आशा वर्कर्स का संवेदीकरण कार्यक्रम) के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल एवं राज्यसभा सांसद रामसकल ने आशा बहनों के महत्वपूर्ण कार्य की तारीफ करते हुए कहा कि समाज में मातृ एवं शिशु के स्वास्थ्य को लेकर आशा बहनों का कार्य अति महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर छानबे क्षेत्र के विधायक राहुल प्रकाश कोल भी उपस्थित थें।
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि आशा बहनें एक चलती फिरती अस्पताल हैं जो मातृ एवं शिशु के स्वास्थ्य को लेकर अत्यधिक संवेदनशील रहती हैं। उन्होंने कहा कि आशा बहनें गर्भ से लेकर पैदा होने के बाद भी शिशु के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में आशा बहनों की ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इस अवसर पर उन्होंने जानकारी दी कि नियमित गतिविधियों के लिए निर्धारित कार्य एवं प्रतिपूर्ति धनराशि को एक हजार से बढ़ाकर 2000 रुपए कर दिया गया है।
इस अवसर पर अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष रमाकांत पटेल, भाजपा नेत्री निर्मला राय, मेघनाथ पटेल, डा. अनिल सिंह पटेल, डॉ.एसपी सिंह पटेल, प्रदेश सचिव रमाशंकर सिंह पटेल, सीडीओ प्रियंका निरंजन सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थें।