मिर्जापुर।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में भूमि एवं जल संरक्षण समिति तथा डब्लू0डी0सी0/पी0एम0के0एस0वाई0-2 योजनान्तर्गत कराए गए कार्यो की समीक्षा की तथा नए प्रस्तावित कार्यो के बारे में विस्तृत चर्चा की गयी। भूमि एवं जल संरक्षण के उद्देश्य के बारे में जानकारी देते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि योजनान्तर्गत दिये गये खेत, तालाब व बन्धियों के लक्ष्य को पूर्ण करने के लिये वर्षा मानसून प्रारम्भ होने के पूर्व के यथा अधिकतम 30 जून 2024 तक कार्य पूर्ण करे ताकि खेत तालाबो के आस पास खेती को जीवनदायी सिंचाई के साथ ही पशुओ को पेयजल भी उपलब्ध हो सकें इसके साथ बताया कि खेत तालाब की उपयोगिता से भू जल संवर्धन में भी सफलता मिलेगी तथा तालाबो में मछली पालन, सिंगाड़ा आदि की खेती तालाबो की मेड़ पर सब्जी की खेती एवं फल उत्पादन भी किया जा सकता हैं। भूमि संरक्षण अधिकारी ने जानकारी देते हुये बताया कि इस वर्ष जनपद मीरजापुर में 69 लघु तालाब का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसमें 27 ऐसे लाभार्थी है जिन्होने अपने खेत पर सिंचाई की सूक्ष्म प्रणाली स्थापित करा ली गयी है। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रस्तावित प्रत्येक परियोजनावार लागत व फोटोग्राफ अगली बैठक में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। डब्लू0डी0सी0पी0एम0के0एस0वाई0-2 योजना के तहत माइक्रो वाटर शेड, वाटर शेड विकास दल तथा विभिन्न ब्लाको में कराए जाने वाले कार्यो पर भी चर्चा की की गयी। बैठक में जिला अध्यक्ष अपना दल एस इंजीनियर राम लौटन बिन्द, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, जिला भूमि संरक्षण अधिकारी के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारी व समिति के सदस्य उपस्थित रहें।