मिर्जापुर।
रोटरी क्लब मीरजापुर ने अपने 64 वें चार्टर दिवस के अवसर पर रोटरी इंटरनेशनल समूह के संस्थापक पॉल पी हैरिस को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए “नमन” कार्यक्रम का आयोजन लालडिग्गी स्थित रोटरी भवन में किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व मंडलाध्यक्ष रोटेरियन बाघ सिंह पन्नू, विशिष्ट अतिथि डिस्ट्रिक्ट 3120 के मंडलाध्यक्ष रोटेरियन सुनील बंसल जी, सह मंडलाध्यक्ष रोटेरियन आशीष मेहरोत्रा, पूर्व मंडलाध्यक्ष रोटेरियन प्रेम अग्रवाल, डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी रोटेरियन अमित आहूजा, कार्यक्रम संयोजक रोटेरियन राजीव अग्रवाल, संयुक्त सचिव रोटेरियन अभिषेक पांडेय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। जनपद से बाहर होने के कारण ऑनलाईन वर्चुअल माध्यम से रोटरी क्लब मीरजापुर के अध्यक्ष रोटेरियन आयुष कुमार सर्राफ एवं सचिव रोटेरियन गोकुल अग्रवाल कार्यक्रम में उपस्थित थे। कार्यक्रम में रोटरी के संस्थापक पॉल पी हैरिस को नमन करते हुए उनके प्रतिमा का अनावरण रोटरी भवन में किया गया। मुख्य अतिथि रोटेरियन बाघ सिंह पन्नू ने कहा कि यह पॉल पी हैरिस द्वारा प्रयास का ही परिणाम है कि रोटरी का सूरज कभी अस्त नही होता बल्कि प्रत्येक क्षण विभिन्न देशों में कही न कही रोटेरियन रोटरी के उद्देश्यों को पूर्ण करने के लिए सेवा भावना से कार्य करने में अपना योगदान देते रहते हैं। सेवा भावना से स्थापित किये गए रोटरी के संस्थापक पॉल पी हैरिस को नमन करना गौरव का विषय है। विशिष्ट अतिथि रोटेरियन सुनील बंसल ने कहा की पूरे वर्ष रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3120 ने अपने कार्यों से लोगों के जीवन में आशा की नई किरण जगाने का प्रयास किया है। ऐसे में रोटरी के संस्थापक पॉल पी हैरिस के संस्थापक को नमन करते हुए उनके उद्देश्यों को याद करना प्रत्येक रोटेरियन के लिए खास अवसर है जिससे वह अपने रोटेरियन होने के जिम्मेदारी को समझेंगे एवं सामाजिक उन्नति में लगातार अपना योगदान देते रहेंगे। रोटेरियन चंद्र प्रकाश गुप्ता, रोटेरियन गौरी अग्रवाल, रोटेरियन ओ पी बरनवाल, रोटेरियन रविन्द्र पाल सिंह, रोटेरियन मनीष सर्राफ, रोटेरियन अनूप अग्रवाल, रोटेरियन ओम शंकर गुप्ता ने आये हुए सभी अतिथियों को अंगवस्त्र एवं बुके देकर स्वागत किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब एलीट, रोटरी क्लब विंध्याचल, रोटरी क्लब गौरव के पदाधिकारियों के साथ काफी संख्या में रोटरी क्लब मीरजापुर के सदस्य एवं एन उपस्थित थे।