विशेष लोक अदालत का आयोजन 29 जुलाई से 03 अगस्त तक सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि माननीय उच्चतम् न्यायालय नई दिल्ली द्वारा पारित आदेश के अनुपालन में माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देश के अनुक्रम में माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मीरजापुर, श्री अनमोल पाल के निर्देशानुसार अपर जनपद न्यायाधीश / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री विनय आर्या द्वारा यह जानकारी दी गयी की माननीय उच्चतम् न्यायालय, नई दिल्ली द्वारा लम्बित मामलों के सोहार्दपूर्ण समाधान के लिये दिनांक 29.07.2024 से दिनांक 03.08.2024 तक विशेष लोक अदालत का आयोजन मुख्यालय एवं समस्त तहसीलों में किया जायेगा। उक्त विशेष लोक अदालत का आयोजन शीर्ष अदालत की स्थापना के 75वें वर्ष में किया जायेगा। मा० उच्चतम् न्यायालय दिनांक 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू होने के साथ अस्तित्व में आया था। उपरोक्त विशेष लोक अदालत में निम्न प्रकार के वादों का निस्तारण सुलह समझौते के माध्यम से किया जायेगा। जैसे- वैवाहिक विवाद, सम्पत्ती विवाद, मोटर दुघर्टना दावे, भूमि अधिग्रहण, मुवाअजा तथा सेवा और श्रम से जुड़े वे मामले जिनमें समझौता सम्भव है और न्यायालय में लम्बित है, को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाएगा।
इसी कम में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 13.07.2024 को आयोजित हाने वाली लोक अदालत के सन्दर्भ में भी जानकारी दी गयी कि उक्त लोक अदालत में अपने-अपने वादों को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित कराने का कष्ट करें।