Uncategorized

*नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने नालों की सफाई का किया निरीक्षण*

मीरजापुर।नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने शनिवार की सुबह नगर के अनगढ़ और पुरानी दशमी में नाली-नाले के सफाई कार्य का निरीक्षण किया।आवास विकास कालोनी में पानी के टंकी के पास जेसीबी और ट्रैक्टर लगाकर नाले की सफाई की गई है।सभासद हुकुम चंद मौर्या ने बताया है की उस नाले की 70 प्रतिशत से ज्यादा सफाई का कार्य कराया गया है,बाकी बचे हुए सफाई का कार्य कल कराया जायेगा।इसी के साथ अनगढ़ रोड पर भी नाले-नाली की सफाई करवाई गई है।नपाध्यक्ष ने कहा है की बरसात से पहले ही बड़े नाले-नालों की सफाई के निर्देश दिए गए थे।जिसका कार्य लगभग अंतिम चरण में है।आज अनगढ़ और पुरानी दशमी में नाली-नाले की सफाई का निरीक्षण किया गया है।मुख्य सफाई निरीक्षक को इन दोनों जगहों पर जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है,कल तक इन दोनो जगहों की सफाई पूरी कर ली जायेगी।इस मौके पर सभासद हुकुमचंद मौर्या,विजय प्रजापति,राकेश यादव सहित पालिका के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

*दो सीसी सड़को का भी किया लोकार्पण*

नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने 15वे वित्त योजनान्तर्गत विभिन्न वार्डो में दो कार्यो का फीता काटकर शिलान्यास किया।नगर के बाजीराव कटरा में कच्ची सड़क एवं कंतित वार्ड में बालाजी मंदिर के पास इन दोनो नवनिर्मित सीसी रोड का विधि विधान से पूजन अर्चन करने के बाद लोकार्पण किया।इस मौके पर उन्होंने कहा की दोनो वार्डो में जनता की मांग पर सीसी का निर्माण कराया गया है।इस मौके पर सभासद सत्यनारायण जायसवाल,सभासद पुत्र राजकुमार दुबे,नगर अभियंता विपिन मिश्रा सहित वार्ड के अन्य लोग मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!