News

ई-टिकटों के कालाबाजारी करने वाले को आरपीएफ ने गिरफ्त में लिया

मिर्जापुर
27 जून 2024 को रेलवे सुरक्षा बल/प्रयागराज के महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त एवम् वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देशानुसार व सहायक सुरक्षा आयुक्त/प्रयागराज एवम् रेलवे सुरक्षा बल/चुनार के प्रभारी निरीक्षक की देख-रेख में रेलवे ई-टिकटों की कालाबाजारी करने वाले एक अभियुक्त को एक एजेंट आई-डी के अतिरिक्त एक पर्सनल आई-डी एवम् प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर Nexus का प्रयोग करते हुए गिरफ्तार किया गया।

रेलवे सुरक्षा बल द्वारा पूछ-ताछ करने पर अभियुक्त ने अपना नाम राजेश कुमार गुप्ता, पुत्र रमाशंकर गुप्ता, उम्र 50 वर्ष, निवासी जिला वाराणसी,उत्तर प्रदेश बताया। रेलवे सुरक्षा बल ने अभियुक्त के पास से 2 एजेंट आई-डी, 45 पर्सनल आई-डी, एक लैपटॉप, 03 मोबाइल, 890/- रूपए नकद एवम् 25920.10 रुपए के भविष्य की यात्रा के 10 ई-टिकिट तथा 144970.60 रुपए के भूतकाल की यात्रा के 76 ई- टिकट जप्त किए गए। यह जानकारी अमित कुमार सिंह जनसंपर्क अधिकारी प्रयागराज मंडल उत्तर मध्य रेलवे ने दी है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!