News

मिर्जापुर मे धूमधाम से निकली श्री जगन्नाथ स्वामी की भव्य
रथ-यात्रा
फोटोसहित
मिर्जापुर।
श्री ठाकुर राम कुमार मंदिर ट्रस्ट गजिया टोला मिर्ज़ापुर के तत्वावधान में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आषाढ़ सूदी दूज को जगन्नाथ भगवान, बहन सुभद्रा, अपने भाई बलदाऊ के संग नगर-भ्रमण पर निकलने की परम्परा के साथ जगन्नाथ जी का रथ का कार्यक्रम धूमधाम एवम हर्षोल्लास के साथ निकली गई। रथ-यात्रा के पूर्व प्रातःकाल ही भगवान जगन्नाथ की विशेष पूजा-पाठ, अनुष्ठान का कार्यक्रम संपन्न किया गया। तत्पश्चात सुसज्जित रथ पर सवार होकर भगवान जगन्नाथ अपने भाई बहन के साथ मंदिर प्रांगण से निकल कर नगर के त्रिमोहानी चौराहे (रथ-यात्रा चौराहा) पर विश्राम की मुद्रा में सभी भक्तो के दर्शन-पूजन, भोग आरती को ग्रहण करते रहे।|तद्पश्चात सांयकाल अलग-अलग रथों पर विराजमान होकर नगर-भ्रमणं हेतु तैयारी शुरू हुई, जहा से नगर-भ्रमण से पूर्व विशेष आरती “महा बटुक आरती’’ की गयी, जिसमे मंदिर के ट्रस्टीगणों के साथ नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा, नगर पालिका अध्यक्ष मिर्ज़ापुर श्याम सुन्दर केशरी, बृज भूषण सिंह, मनोज श्रीवास्तव शामिल हुए। बटुक आरती पंडित शिवम तिवारी, भरत मिश्रा एवं राजा बाबू द्वारा सम्पन्न किया गया।
​विशेष रूप से मौसमी फूलो, कपड़ो से अति आकर्षक ढंग से बंगाल के कारीगरों द्वारा सुसज्जित रथ पर विराजमान होकर गाजे-बाजे के साथ भगवान श्री की रथ-यात्रा प्रारंभ हुई। हजारो की संख्या में नर-नारी पूर्ण भक्ति भाव से ओत-प्रोत होकर रथ खीचने हेतु सुबह से ही खड़े थे। सबसे आगे चल रहे दाऊजी महाराज के रथ के साथ विंध्याचल के अगस्त कुमार द्विवेदी के वेद विद्यालय से वेदाचार्य, जो युवकों की टोली मंत्र उच्चारण के साथ भजन कीर्तन करते हुए चल रहे थे। बीच में माता सुभद्रा जी के रथ के साथ महिलाओं की टोली सुभद्रा जी के विशेष भजन कीर्तन करते हुए चल रही थी। हजारों हजार महिलाओं की भीड़ भक्ति भाव से ओतप्रोत होकर नाच रही थी। इसके पीछे श्री जगन्नाथ स्वामी के रथ के साथ शिव प्रसाद दास के नेतृत्व में इस्कॉन के कृष्ण भक्ति में लीन सैकड़ो की संख्या में कृष्ण भक्ति भजन कीर्तन के साथ गाते नाचते हुए चल रहे थे। सभी भगवान श्री के रथ को खीचने व छूने की होड़ मचाये हुए थे, सेवाधारियों द्वारा सफ़ेद धोती, बनियान में भगवान की सेवा में लगे हुए थे। सैकड़ो की संख्या में हाथो में ध्वज-पताका, शंख, घंटा-घड़ियाल आदि वाद्ययंत्रो के साथ गगन भेदी जयघोष किये जा रहे थे। ऐसे मे नगरवासियों का उल्लास देखते ही बनता था। लोग अपने घरो की छतो से पुष्पवर्षा कर रहे थे तो कोई अपने द्वार पर पूजा की थाली आरती के साथ भगवान श्री के स्वागत में परिवार सहित उपस्थित थे। विभिन्न संगठनों एवम भक्तो द्वारा रथ-यात्रा के स्वागत में जल-जलपान का वितरण बड़े पैमाने पर किया था। कार्यक्रम की भव्यता देखते ही बनती थी। ऐसा प्रतीत हों रहा था कि भक्त और भगवान की समस्त दूरी समाप्त हो गयी है। भजन-कीर्तन से वातावरण भक्तिमय ओतप्रोत हो गया था। नाचते गाते लोगो की सुध-बुध खो सी गयी थी। जिस-जिस स्थल से रथयात्रा निकली लोग रथ खीचने व् दर्शन के लिए अति उत्सुक व् बेचैन थे। यात्रा में लोग जुड़ते जा रहे थे। भारी संख्या में भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और भाई बलदाऊ जी के साथ थे। शोभायात्रा का विशेष स्वागत नगर के बसनहीं बाजार, घंटाघर, खजांची का चौराहा, गिरधर का चौराहा, तुलसी चौराहा, गुडहट्टी चौराहा, पान-दरीबा, दक्षिण फाटक, पुरानी-अंजही, टेढ़ी-नीम, नारघाट पर किया गया। अंत में गजिया टोला स्थित मंदिर प्रांगण में आकर भव्य आरती पूजन एवम प्रसाद वितरण के साथ सम्पन्न हुई। रथयात्रा में शामिल भक्तजनों, सेवको एवम विशिष्टजनों का आभार रथ-यात्रा संयोजक बृजेश कुमार गुप्ता द्वारा किया गया। प्रभारी गौरव उमर द्वारा जिला प्रशाशन, पुलिस प्रशाशन, एवम नगर पालिका प्रशासन को शांति, सुरक्षा, एवम सुगमता हेतु धन्यवाद दिया। ट्रस्टी राकेश कुमार गुप्ता ने सफल एवम भव्य संचालन हेतु रथ-यात्रा रथयात्रा प्रबंध समिति के संयोजक एवम रथयात्रा प्रभारी गौरव ऊमर के साथ रथयात्रा प्रबंध समिति सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया। ट्रस्टीगणों में अध्यक्ष श्याम बिहारी खंडेवाल, ललित मोहन खंडेवाल, राकेश कुमार गुप्ता, अनूप खंडेवाल, बद्री विशाल एड०, राकेश चन्द्र श्रीवास्तव, धीरेन्द्र बहादुर सिंह, विश्वनाथ अग्रवाल ओमप्रकाश गुप्ता, विशिष्ट जनों में विनय कुमार उमर, रविशंकर साहू, मनोज दमकल, विनोद गुप्ता, गौरव बरनवाल, अमित श्रीनेत, राज महेश्वरी, हिमांशु सेठ, अजय सिंह राठौर, अलंकार जैसवाल, मृत्युंजय त्रिपाठी, अजय पांडे, गोपाल अग्रवाल, राहुल चन्द्र जैन ,विष्णु प्रसाद एडवोकेट, अनुज उमर, ऋषभ उमर , अंकित धवन, निलेश दुबे, गजानंद उमर, शुभम मिश्रा, सुशील मुसद्दी, मंयक गुप्ता, गोपाल केशरवानी, निशांत गुप्ता, सुब्रतो गुप्ता, अश्वनी गुप्ता, अनूप गुप्ता, गौरव केशरी, आदित्य गर्ग महिलाओं में मुख्य रूप से रीतू केशरी, डाली अग्रहरी, दीपा उमर, साधना गुप्ता , सुश्री जाह्नवी कसेरा, पूजा केशरी, सारिका मैनी, उमा बरनवाल आदि शामिल रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!