News

सीबीएसई 10वी एवं 12वी मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावियो को केन्द्रीय मंत्री ने किया सम्मानित

फोटोसहित (41)

मीरजापुर।

नगर के प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्थान लायंस स्कूल लालडिग्गी में 15 जुलाई की सायंकालीन बेला में सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में कक्षा 10 एवं कक्षा 12 के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमे वाणिज्य एवं उ‌द्योग राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने मुख्य अतिथि के रूप में समारोह को सुशोभित किया। सर्वप्रथम बुके प्रदान करके मुख्य अतिथि का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि श्रीमती रिकी कोल (विधायक छानये) के द्वारा दीप प्रज्जवलित किया गया तत्पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। रंगारंग कार्यक्रमों की श्रृंखला में स्वागत गीत एवं नृत्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के चीफ एक्जिक्यूटिव लायन विश्वनाथ अग्रवाल एवं प्रधानाचार्य डा०एन० के० पाण्डेय ने कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का स्वागत किया । वर्ष 2024 में सी०बी०एस०ई० की 12वीं बोर्ड की परीक्षा में लायंस स्कूल के 36 मेधावी छात्रों ने 90

प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किये वहीं 10वीं बोर्ड के 66 मेधावी छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक

अंक प्राप्त कर के अपनी मेधा का परचम लहराया। बारहवी कक्षा के 19 छात्रों ने विभिन्न विषयों में 100 प्रति शत प्रतिशत अंक अर्जित किये। कैबिनेट मंत्री अनुप्रिया पटेल के कर कमलो द्वारा सभी मेधावियों को प्रमाणपत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया गया । शत प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्रों के 11 शिक्षकों को भी माननीय अनुप्रिया पटेल द्वारा प्रति शिक्षक 11,000/-रू० का चेक प्रदान करके सम्मानित किया गया।

तत्पश्चात विद्यालय के चीफ एक्जिक्यूटिव लायन विश्वनाथ अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के सम्मान में दो शब्द कहे मूल मंत्र दिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए छात्रों तथा विद्यालय परिवार की सराहना की।

मुख्य अतिथि श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने मीरजापुर का गौरव बढ़ाने वाले छात्रों की सराहना करते हुए

विद्यालय के शिक्षकों की प्रशंसा की और उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना की।

विद्यालय के प्रधानाचार्य डा०एन०पाण्डेय ने सभी छात्रों, शिक्षको को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा बेहतरीन प्रदर्शन करते रहने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डा०एन०के० पाण्डेय द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया ।

इस अवसर पर लायन नितिन अग्रवाल (अध्यक्ष) लायन सगीता अग्रवाल, लायन मदनलाल अग्रवाल, लायन सुमीत अग्रवाल, लायन वैष्णवदास उपाध्याय, लायन राजेश अग्रवाल, लायन सोमेश्वर मिश्रा, लायन माया मिश्रा, लायन अमरनाथ अग्रवाल, लायन अजय कृष्ण अग्रवाल, लायन सतीश अग्रवाल, लायन अंजना अग्रवाल, लायन जोन चेयर परसन लायन साधना तिवारी, लायन राजेश तिवारी, लायन स्तुति अग्रवाल, लायन किरन चतुर्वेदी, लायन निर्भय अग्रवाल तथा अन्य लायन सदस्य एवं स्कूल के प्रधानाचार्य डा०एन०के० पाण्डेय व स्टाफ उपस्थित रहे।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!