News

पुलिस एवं खाद्य-रसद की संयुक्त टीम ने टैंकरो से तेल कटिंग करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

0 डीजल कटिंग के मुख्य आरोपी की तलाशी की जा रही है, अवैध संपति की कुर्की कार्यवाही जल्द होगी
अहरौरा, मिर्जापुर।

जिले के थाना अहरौरा पुलिस, एसओजी/सर्विलांस तथा खाद्य व रसद विभाग की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। शनिवार, 27 जुलाई की सुबह संयुक्त टीम थाना अहरौरा क्षेत्र में भ्रमणशील थी कि इस दौरान थाना क्षेत्र में कुछ व्यक्तियों द्वारा तेल टैंकर से तेल कटिंग करने की सूचना जरिए मुखबिर प्राप्त हुई। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह थाना अहरौरा, निरीक्षक राजीव कुमार सिंह प्रभारी एसओजी,
उप निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह प्रभारी सर्विलांस, एआरओ आलोक कुमार तहसील चुनार की संयुक्त टीम द्वारा थाना अहरौरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम बाराडीह टाटा वर्कशाप के पास से तीन नफर अभियुक्तगण सुनील पटेल (टैंकर चालक) पुत्र बसन्त लाल पटेल निवासी ग्राम करकोसा थाना बैढ़न जनपद सिगरौली मध्य प्रदेश, सूरज पुत्र अमरनाथ व शमीम पुत्र सलीम निवासीगण ग्राम बाराडीह थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया।

मौके से एक तेल टैंकर संख्या यूपी 83 टी 2216, एक ट्रैक्टर ट्राली (बिना नम्बर), एक कार वाहन संख्या यूपी 32 ईओ 2737, छः ड्रम में कुल 900 लीटर डीजल, 8 खाली ड्रम व एक मोटर साइकिल संख्या- यूपी 67 जे 4255 बरामद किया गया।
गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अहरौरा पर धारा 54, 111(4), 287 बी.एन.एस. व 3/7 ई.सी. एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।

पुलिस के पूछताछ में बताया गया कि हम लोगो का एक संगठित गिरोह है, जो वाराणसी से सोनभद्र को जाने वाले तेल टैंकरो के चालक से सेटिंग कर डीजल को अवैध रूप से निकालकर उसमे अपमिश्रण कर बेचते है। इस प्रकार अभियुक्तो द्वारा चोरी का डीजल को बेच कर धन अर्जित करते है।

अभियुक्तों से पूछताछ में घटना उपरोक्त से सम्बन्धित कुछ अन्य अभियुक्तों के नाम भी प्रकाश में आये है, जिनको तस्दीक किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक अभिनंद सिंह ने पत्रकार वार्ता में कहा को डीजल कटिंग के मुख्य सरगना की तलास की जा रही है और जिसकी अवैध संपत्ति की चिन्ह करके कुर्की किया जाएगा।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!