News

समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी विकास खण्डों के मान्यता प्राप्त विद्यालयों को आर0टी0ई0 पोर्टल पर करायें मैपिंग: जिलाधिकारी

मिर्जापुर।

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 30 जुलाई 2024 को देर रात्रि जिला अनुश्रवण समिति की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, जनपद स्तरीय टास्क फोर्स के सदस्य, समस्त खण्ड विकास अधिकारी व समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा समस्त जिला समन्वयक (समग्र शिक्षा/मध्यान्ह भोजन) उपस्थित रहे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद के लगभग 700 मान्यता प्राप्त विद्यालयों द्वारा आर0टी0ई0 पोर्टल पर मैपिंग नहीं किया गया है, जिससे अलाभित समूह के बच्चों का नामांकन मान्यता प्राप्त विद्यालयों में नहीं कराया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी अपने-अपने विकास खण्डों के मान्यता प्राप्त विद्यालयों को आर0टी0ई0 पोर्टल पर मैप करायें तथा जो विद्यालय मैपिंग का कार्य न कर रहे हो उनके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करायें, जिससे अलाभित समूह के बच्चों को शासन की मंशा के अनुरूप लाभ मिल सकें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!