कृषक उत्पादक संगठनों के सदस्यों का बीज उत्पादन पर एक दिवसीय प्रशिक्षण
मिर्जापुर।
उ0प्र0 मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के प्रशिक्षण एवं क्षमतावर्घन घटक के अन्तर्गत कृषक उत्पादक संगठनों के सदस्यों का बीज उत्पादन पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम कृषि विज्ञान केन्द्र, बी0एच0यू0 बरकछा में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण सत्र का प्रारम्भ कृषि विज्ञान केन्द्र के अध्यक्ष प्रो0 श्रीराम सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलन व पं0 मदन मोहन मालवीय के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। प्रशिक्षण में प्रो0 श्रीराम सिंह द्वारा कृषक उत्पादक संगठन के सदस्यों को बीज उत्पादन में बीज के प्रकार यथा- ब्रीडर सीड, आधारीय बीज व प्रमाणित बीज के बारे में चर्चा की गयी तथा किसानों को प्रजातिवार आईसोलेशन दूरी बनाये रखने की सलाह दी गयी। साथ ही कृषक उत्पादक संगठन के सदस्यों से आवाह्न किया गया कि अपने दिनचर्या में भोजन में मिलेट्स (श्री अन्न) यथा- ज्वार, बाजरा, रागी, सांवा कोदों का प्रयोग करें, जिससे मानव जीवन स्वस्थ रहेगा इस हेतु मिलेट्स के क्षेत्र बढ़ाने के लिए बीज की आवश्यकता होगी। जिसके उद्देश्य पूर्ति के लिए बीज उत्पादन तकनीक को सीख कर बीज पैदा कर सकते है। डा0 सुधीर कुमार श्रीवास्तव, जनपद सलाहकार ने मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम अन्तर्गत कराये जा रहे बीज उत्पादन प्रशिक्षण कराने के उद्देश्य व रणनीति पर विस्तृत रूप से चर्चा किये। साथ ही उपस्थित कृषक उत्पादक संगठन के सदस्यों को मिलेट्स (श्री अन्न) की विभिन्न फसलों व उनके महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम का संचालन डा0 पंकज मिश्रा, व0प्रा0सहा0 ग्रुप-बी द्वारा किया गया तथा उपस्थित कृषक उत्पादक समूह के सदस्यों को मृदा नमूना लेने की विधि के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में 100 कृषक उत्पादक संगठन के सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया।