News

मीरजापुर-विन्ध्याचल महायोजना-2031 को उत्तर प्रदेश शासन से मिली स्वीकृति

0 नगर मजिस्ट्रेट/सचिव विन्ध्य विकास प्राधिकरण ने लक्ष्य एवं उद्देश्य के बारे में दी विस्तृत जानकारी
फोटोसहित
मिर्जापुर।
भारत सरकार की अमृत योजना के अन्तर्गत जी0आइ0एस0 आधारित मीरजापुर विन्ध्याचल विकास प्राधिकरण महायोजना-2031 (प्रारूप) को आवास एवं शहरी नियोजन विभाग उ0 प्र0 शासन द्वारा सम्यक विचारोपरान्त दिनांक 15 जुलाई 2024 द्वारा पुनरीक्षित मीरजापुर विन्ध्याचल विकास प्राधिकरण महायोजना-2031 (प्रारूप) की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
नगर मजिस्ट्रेट/सचिव विन्ध्य विकास प्राधिकरण लाल बहादुर सिंह ने मीरजापुर विन्ध्याचल महायोजना 2031 के लक्ष्य एवं उद्देश्य के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि महायोजना में 2031 तक कुल 474825 जनसंख्या विभिन्न विधियों से औसत रूप में आकलित किया गया है। मीरजापुर विन्ध्याचल महायोजना 2031 में नगर पालिका परिषद मीरजापुर- विन्ध्याचल नगर के साथ-साथ 68 नगरीकरण योग्य राजस्व ग्रामों को भी सम्मिलित किया गया है।
महायोजना में कुल 19588.20 हेक्टेअर (195.88 वर्ग किलोमीटर) की भूमि का प्रस्ताव किया गया है, जिसमें विभिन्न भू उपयोगों के साथ कुल 6565.58 हे0 क्षेत्रफल प्रस्तावित है। जैसे आवासीय क्षेत्र 37.96 प्रतिशत, व्यावसायिक क्षेत्र 4.45 प्रतिशत, औद्योगिक क्षेत्र 7.27 प्रतिशत, सार्वजनिक/अर्द्ध सार्वजनिक सुविधाएं 3.36 प्रतिशत, यातायात व परिवहन 9.63 प्रतिशत, पार्क/खुला क्षेत्रध्हरित पट्टी 32.27 प्रतिशत जिसमें सामाजिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक क्षेत्र 1.01 प्रतिशत समाहित है, राजकीय/अर्द्ध राजकीय कार्यालय 1.69 प्रतिशत तथा अन्य भू उपयोग 3.36 प्रतिशत है।
पूर्व के महायोजना 2011 में औद्योगिक क्षेत्र के कुल क्षेत्रफल 4.27 प्रतिशत को बढ़ाकर 7.27 प्रतिशत महायोजना 2031 में किया गया है। जिसमें औद्योगिक पार्कों एवं निजी औद्योगिक पार्कों को प्रोत्साहित करते हुए तथा निजी निवेश को आकर्षित करने एवं तदनुसार अवस्थापकीय ढांचे में विकास करने हेतु राज्य सरकार द्वारा उ0 प्र0 सूक्ष्म लघु एवं मध्यम प्रोत्साहन नीति 2022 भी लागू है। जिससे मीरजापुर में औद्योगिक विकास की तीव्र औद्योगिक प्रगति होने से रोजगार की अत्यधिक बढ़ोत्तरी होगी। जिसमें आम जन मानस का जीवन स्तर उच्च गति से बढ़ेगा।
महायोजना 2031 में प्रोजेक्टेड जनसंख्या के अनुसार नगर विकास क्षेत्र में जलापूर्ति, वर्षा जल निकासी, सीवेज निस्तारण/ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन, बिजली, शैक्षिक सुविधाओं, स्वास्थ्य सुविधाओं, मनोरंजन सुविधाओं की आवश्यकता, अग्निशमन केन्द्र तथा सामाजिक सुरक्षा के लिए आवश्यक प्रस्तावना किया गया है।
महायोजना-2031 में मीरजापुर तथा विन्ध्याचल नगर के सभी मुख्य रोडों को बाजार स्ट्रीट/व्यावसायिक किया गया है, जिससे शहर में रोड के किनारे विकसित/विद्यमान शोरूम कामर्शियल दुकाने, होटल, गेस्ट हाउस इत्यादि जोनिंग रेगुलेशन के अन्तर्गत नियमितीकरण किया जा सकेगा।
महायोजना-2031 में औद्योगिक/लघु उद्योग इत्यादि को महायोजना के विकास क्षेत्र में स्थित ग्राम/मौजा हनुमान पड़ा, बरौंधा, पहाड़ी, बसहीं में दर्शित किया गया है।
महायोजना-2031 में खुला क्षेत्र/ग्रीन क्षेत्र/पार्क क्षेत्र को महायोजना विकास क्षेत्र में स्थित ग्राम/मौजा बरौंधा, पडरा हनुमान, बसहीं, हरिहरपुर का आंशिक भाग, बरबसपुर का आंशिक भाग, परमानपट्टी का आंशिक भाग, गागों का आंशिक भाग, राजपुर का आंशिक भाग, कंतित का आंशिक भाग, केवटान विन्ध्याचल का आंशिक भाग, मझगवां, चील्ह, मलाधरपुर का गंगा के किनारे का क्षेत्र को दर्शाया गया है जिसमें आवासीय निर्माण इत्यादि अनुमन्य नहीं है। अष्टभुजा पहाड़ी को रक्षित वन क्षेत्र के रूप में घोषित किया गया है जिसमें आवासीय/अन्य निर्माण इत्यादि अनुमन्य नही है।
अष्टभुजा पहाड़ी पर हिल टेम्पल कंजर्वेशन एण्ड डेवलपमेन्ट जोन के रूप में दर्शित किया गया है। जिसमें केवल मंदिर के पुर्नविकास और मंदिर हित से सम्बन्धित विकास तथा अन्य कियाए जोनिंग रेगुलेशन्स के अनुसार अनुमन्य होगी।
उन्होने कहा कि मीरजापुर विन्ध्याचल विकास प्राधिकरण को मीरजापुर विन्ध्याचल महायोजना 2031 जन अपेक्षाओं के अनुरूप एवं शासन की मंशा के तहत भविष्य में होने वाले नगर के विकास को उचित दिशा एवं मार्ग दर्शन प्रदान करने में अत्यन्त महत्वपूर्ण व उपयोगी होगा।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!