Uncategorized

कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम की स्थापना कर अधिकारियों कर्मचारियों की गयी तैनाती

मीरजापुर 07 अगस्त 2024- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने जारी अपने एक आदेश के तहत कहा है कि जनपद में स्थापित इमरजेन्सी आपरेशन सेन्टर में बाढ़ के प्रबन्धन हेतु जनपद मीरजापुर मुख्यालय स्थित आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के कक्ष में स्थित ई0ओ0सी0 कलेक्ट्रेट, मीरजापुर (ई0डी0एम0 कार्यालय के बगल में) में एक बाढ़ कन्ट्रोल रूम की स्थापना की जाती है, जो अग्रिम निर्देशो तक 24 घण्टे कार्य करेगा। कन्ट्रोल रूम का दूरभाष संख्या-05442-256357 होगा। बाढ़ कन्ट्रोल रूम की स्थापना हेतु इन्टीग्रेटेड कोविड कन्ट्रोल सेन्टर (आई0सी0सी0सी0) मे तैनात कर्मचारियों की ड्यूटी तत्काल प्रभाव से बाढ़ कन्ट्रोल रूम में लगायी जाती है। लगायी गये अधिकारी कर्मचारी यथा- प्रभारी अधिकारी, बाढ़ कन्ट्रोल रूम भरत लाल सरोज, डिप्टी कलेक्टर/विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी, सहायक प्रभारी, बाढ़ कन्ट्रोल रूम अंकुर गुप्ता, आपदा विशेषज्ञ होंगे तथा विशाल सिंह, कनिष्ठ सहायक,, रामचन्द्र, कनिष्ठ सहायक प्रातः 06.00 बजे से अपरान्ह 02.00 बजे तक, श्री जगदीश कुमार, वैतिक्य सहायक, शुभम कुमार, कनिष्ठ सहायक शुभम कुमार, अपरान्ह 02.00 बजे से रात्रि 10 बजे तक, सतीश कुमार, कनिष्ठ सहायक, राजित राम, क0 सहायक रात्रि 10.00 बजे से प्रातः 06.00 बजे तक शिफ्टवार ड्यूटी मेे ंतैनात रहेंगे। उप जिलाधिकारी सदर एवं चुनार को निर्देशित करते हुये कहा कि गंगा नदी के जल स्तर में हो रहे वृद्धि के दृष्टिगत तहसील स्तरीय कंट्रोल रूम व बाढ़ चैकी सक्रिय करते हुये अन्य आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होने अधिशासी अभियन्ता नहर प्रखण्ड/नोडल अधिकारी बाढ़ को निर्देशित करते हुये कहा कि प्रत्येक दो घण्टे पर जल स्तर सम्बन्धी सूचना एवं मीरजापुर में नदी के जल स्तर को प्रभावित करने वाले जनपद से पूर्व स्थापित विभिन्न बांध/बैराज से पानी छोड़े जाने की सूचना फ्लड रिलीव व्हाट्सएप गु्रप पर ससमय उपलब्ध कराया जाए।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!