बाइक जुलूस निकाल कर शिक्षकों ने मांगी पुरानी पेंशन; मुख्यमंत्री को संबोधित 23 सूत्री मांगों का ज्ञापन डीएम को सौंपा, समर्थन में शामिल हुए प्राथमिक शिक्षक संघ के भी पदाधिकारी
मिर्जापुर।
पुरानी पेंशन और कैशलेस इलाज समेत 23 सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षक संघ ने बाइक जुलूस निकाला। कलेक्ट्रेट में सभा कर सरकार के रवैये पर अपनी चिंता प्रकट की और जमकर नारेबाजी की।
संगठन के मंडलीय अध्यक्ष केदारनाथ दूबे ने कहा, सरकार लगातार शिक्षक और कर्मचारियों के खिलाफ निर्णय लेते हुए शिक्षा, शिक्षक और शिक्षार्थी को परेशान कर रही है। उन्होंने चयन बोर्ड की धारा 12, 18 और 21 की व्यवस्थाओं को यथावत जारी रखने की मांग की। मंडलीय मंत्री गणेश प्रसाद सिंह ने कहा कि माध्यमिक शिक्षकों को भी राजकीय शिक्षकों की तरह कैशलेस इलाज प्राप्त होना चाहिए। राज्य कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र कुमार सिंह ने बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन की दर सीबीएसई की भांति करने तथा स्थानांतरण नीति का सरलीकरण करने की मांग की। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा वर्तमान सरकार ने प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को कतिपय अधिकारियों के भरोसे छोड़ दिया है, जो वातानुकूलित कमरों में बैठकर बीहड़ में बने विद्यालयों की व्यवस्था की इबारत लिख रहे हैं।सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सत्य भूषण सिंह तथा संचालन जिला मंत्री डॉ0 रमाशंकर शुक्ल ने किया। इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष रश्मि, डॉ0 धर्मराज सिंह, डॉ रजनीश पाठक, बलवंत सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह, पूनम उपाध्याय, मणिशंकर यादव, रामसागर यादव, सुरेंद्र बहादुर सिंह, राकेश कुमार यादव, दिनेश चौरसिया, श्याम जी सोनी, दीप नारायण सिंह, राजेश कुमार हरिजन, बालकृष्ण सिंह, अरविंद दुबे, महेंद्र सोनकर, लक्ष्मीकांत यादव, डॉ0 विनोद कुमार सिंह, प्रमोद दुबे, भगवान दास आदि थे।