दर्शनार्थियों की सेवा में लगने की अपील
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर
भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन की बैठक नगर अध्यक्ष प्रमोद तिवारी के इमामबाड़ा चेतगंज कैम्प कार्यालय पर हुई। बैठक में आगामी शारदीय नवरात्र मेला में आने वाले दर्शनार्थियों को विधिक सहायता व जानकारी देने के लिए रणनीत बनाई गयी। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष मनीष सिंह ने कहा कि भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन समस्त मानव समाज के उत्थान व हितों के लिए संघर्षशील है। उन्होंने जिला प्रशासन एवं शासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सरकार द्वारा बनाये गये कानून आजीविका का संरक्षण पथ बिक्रय अधिनियम है जो पटरी व्यापारियों को संरक्षित करता है। इस कानून के अन्तर्गत पालन करते हुए नवरात्र मेला को प्राकृतिक मेला घोषित करते हुए विन्ध्याचल में यातायात के नाम पटरी व्यापारियों को न हटाये जाने की मांग की गयी। नगर अध्यक्ष प्रमोद तिवारी ने कार्यकर्ताओं से अतिथि देवो भवः के तहत नवरात्र मेले में आने वाले दर्शनार्थियों को हर संभव मदद व संयुक्त देने की अपील की। उन्होंने कहा कि शारदीय नवरात्र मेला लाखों लाख लोगों की आस्था से जुड़ा हुआ है। जगत जननी मां विन्ध्यवासिनी के धाम में आने वाला हर एक दर्शनार्थी हमारा अतिथि है। जिसका सहयोग करना हम सभी का परम धर्म है। इस मौके रण विजय सिंह, रत्नाकर सिंह, बन्टी पंडा, रामानन्द तिवारी, अमरेन्द्र सिंह, रामलाल, इत्यादि उपस्थित थे।