मिर्जापुर।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने शुक्रवार को छानबे विकासखंड के रामपुर घाट गंगा नदी पर प्रस्तावित सेतु स्थल का मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियंता सेतु निगम, परियोजना प्रबंधक सेतु निगम के द्वारा बनाए गए प्रस्तावित पुल के नक्शा देख कर विस्तृत जानकारी ली गई।
तत्पश्चात रामनगर से गंगा के उस पर गोपीगंज की तरफ बिसवरा गांव व ज्ञानपुर रोड पर गंगा किनारे जाकर निरीक्षण किया तथा सेतु निगम के दोनों अधिकारियों से पुल से संपर्क मार्ग बारे में विस्तृत जानकारी ली। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता सेतु निगम, परियोजना प्रबंधक सेतु निगम आर0एस0 उपाध्याय उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा को नकल विहीन, पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत जनपद के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर किया निरीक्षण
मीरजापुर। डीएम प्रियंका निरंजन ने जनपद के विभिन्न केन्द्रों पर आयोजित हो रही उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा को नकल विहीन, पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत भ्रमण कर निरीक्षण किया जिलाधिकारी के द्वारा केन्द्रों के प्रत्येक परीक्षा कक्ष का निरीक्षण किया गया तथा अभ्यर्थिंयों के पहचान के लिए आधार प्रमाणीकरण की जानकारी भी प्राप्त की। पुलिस परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक अभिनंदन एवं अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल सहित सभी मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी परीक्षा सकुशल संपन्न करने के लिए भ्रमणशील रहे। प्रथम पाली में कुल 5472 छात्रों के सापेक्ष 4000 छात्र उपस्थिति एवं 1472 छात्र अनुपस्थित इसी प्रकार द्वितीय पाली में 5472 छात्रों के सापेक्ष 4007 छात्र उपस्थिति एवं 1465 छात्र अनुपस्थित रहे।