चुनार, मिर्जापुर। चुनार नगर निवासी समाजसेवी 97 वर्षीय वयोवृद्ध शिवमूर्ति यादव का सोमवार, 26 अगस्त को इलाज के दौरान देहांत हो गया। स्वर्गीय यादव अपनी शुरुआती दिनों में लेक्चर एवं नायब तहसीलदार की मिली नौकरी त्याग कर रेलवे में सेवा देते हुए 1991 में सेवानिवृत हुए थे।
स्वर्गीय यादव अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत विषयों पर अपनी विशेष पकड़ रखने वाले व्यक्ति थे। उनके द्वारा जीवन पर्यंत लोगों के बीच अच्छे संदेश व मार्गदर्शन का संचार करने का प्रयास हमेशा किया जाता रहा। उक्त कर्मो के कारण ही कई अधिकारी गणों एवं अन्य लोगों द्वारा अवसर मिलने पर उनसे जिज्ञासा बस अंग्रेजी में बात करते की चेष्टा की जाती रही। मानवता का पाठ पढ़ाने वाले स्वर्गीय यादव द्वारा कुछ वर्ष पूर्व टीबी के दो मरीजों को गोद लेने का भी सराहनीय कार्य किया गया था, जिसके उपरांत जिलाधिकारी मिर्जापुर द्वारा उन्हें अंगवस्त्र भेंट करते हुए सम्मानित भी किया था।
स्व0 यादव के मार्गदर्शन का परिणाम है कि इनके पुत्र सतीश शंकर यादव द्वारा भी क्षय विभाग मीरजापुर में डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर पद पर कार्यरत रहते हुए समय-समय पर विभागीय एवं गैरविभागी अनेकों जनहित कार्यों में पूरे समर्पण भाव से दायित्व निभाया जाता हैं।
स्वर्गीय शिवमूर्ति यादव अपने पीछे समर्पित व सेवा भाव रखने वाले बेटा सतीश बेटी पुष्पलता, ममता, बहु प्रतिमा एवं पौत्र वैभव, उद्धव, अनुज के अलावा नाती हर्ष, यस नतनी दिक्षा, सौम्या को छोड़ गए।
उनके आकस्मिक निधन पर रामकरन, बीरबल, श्यामू, बिमल, बिमल, फरह चौधरी, धिरेन्दर, सर्वेश, डाक्टर डीके सिंह, डाक्टर सुदीप, डाक्टर राकेश, नरेश यादव, प्रकाश यादव, राम आसरे, मूरत आदि ने शोक व्यक्त किया।