News

गहमागहमी के बीच नपाप अहरौरा बोर्ड की मीटिंग सम्पन्न; विकास कार्यो को देखते हुए सभासद अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे

0 सभासदों ने एक और शव वाहन क्रय करने पर दिया जोर
अहरौरा, मिर्जापुर। सामुदायिक भवन दुर्गाजी (पट्टी कला) में गहमागहमी के बीच नगर पालिका की बोर्ड मीटिंग संपन्न हुई।
बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष एवं सभासदों द्वारा अपनी-अपनी मांगों को लेकर प्रस्ताव ईओ के सामने रखा गया।

मीटिंग के दौरान सभासदों ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र में डेढ़ वर्षो से विकास कार्य पूर्णतया प्रभावित है और सभासद प्रमोद मौर्य, आशीष अग्रहरी, आनंद कुमार द्वारा सभी स्थाई कर्मचारियों के वेतन पर पूर्णतया रोक लगाने को कहा गया, जिसका प्रस्ताव अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी की मौजूदगी में पारित किया गया। एक शव वाहन से नगर में बहुत परेशानियां होती हैं जो बोर्ड फंड से एक और शव वाहन खरीद किया जाए, नही खरीद होने पर सभासदों ने पूर्णतयः विरोध की चेतावनी भी दी।

नगर में बंदरो के आतंक को समाप्त करने हेतु आशीष कुमार द्वारा प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। वही दूसरी तरफ आधा दर्जन से अधिक सभासदों ने नगर में साफ-सफाई बिजली से सम्बंधित नगर में ठीक से न होने पर नाराजगी जताई और विरोध दर्ज कराया गया।

इस दौरान पालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश केशरी, अधिशासी अधिकारी अमिता सिंह, लिपिक संजय कुशवाहा, सभासद आनंद कुमार, प्रमोद मौर्य, सलीम, अशोक मौर्य, आशिष कुमार, इरशाद आलम, रितेश, विकास, सीता जायसवाल, मंजू सोनकर, नगीना सोनकर सहित सभी 25 वार्डो के सभासद मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!