मिर्जापुर।
ऐपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित एपेक्स इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसन एण्ड हॉस्पिटल, चुनार मिर्जापुर में आयुर्वेदिक चिकित्सा के अंतर्गत एलोपेसिया और बालों के झड़ने जैसी समस्याओं का समाधान जालौकावचारण (जोंक चिकित्सा) विधि से किया जा रहा है।
यह पंचकर्म विभाग के अंतर्गत आयुर्वेदिक चिकित्सा न केवल बालों के झड़ने को रोकने में मददगार है बल्कि बालों की जड़ों को मजबूत कर नए बालों की उत्पति एवं वृद्धि को भी प्रोत्साहित करती है। यह चिकित्सा आयुर्वेद पंचकर्म विभाग डॉ. देवरकोंडा प्रेम द्वारा एसेप्टिक सावधानियों के साथ किया गया।
एपेक्स आयुर्वेद के डीन प्रो सुनील मिस्त्री, ऐकडेमिक हेड प्रो यशवंत चौहान एवं प्रधानाचार्य डॉ प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि इस विधि से बालों के झड़ने में कमी देखी गई है और नए बालों की उत्पति में सुधार एवं नियमित जालौकावचारण से एलोपेसिया जैसी समस्याओं समूल नाश होता है।
एपेक्स के चेयरमैन डॉ एस के सिंह ने बताया कि इस चिकित्सा पद्धति को अत्यधिक स्वच्छता और एसेप्टिक प्रिकॉशन्स के साथ किया जाता है जिससे रोगियों को सर्वोत्तम परिणाम प्राप्त हो रहे हैं।