उद्यमियों की मदद के लिए प्रशासन हर सम्भव प्रतिबद्ध: जिलाधिकारी
जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक में उद्यमियों की समस्याओं को सुनते हुए निस्तारण का दिया निर्देश
मीरजापुर।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक आहूत की गयी। बैठक में निवेश मित्र योजना एवं उद्योग विभाग द्वारा संचालित पी0एम0ई0जी0पी0, एम0वाई0एस0वाई, ओ0डी0ओ0पी0 कालीन/पीतल पर चर्चा करते हुए प्रबन्धक लीड बैंक को निर्देशित किया कि बैंको में प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर तत्काल स्वीकृति प्रदान करते हुए आवेदको को ऋण मुहैया कराए ताकि वे अपना उद्यम समय से लगा सकें।
बैठक में मेसर्स आरिका इण्टर प्राइजेज, विराट लैबको के भुगतान दिलाने, चुनार से तीन किलोमीटर आगे स्थित लगभग 10 इर्कइायों को जोड़ने वाले चुनार उदित नगर बड़ा गांव जर्जर मार्ग को बनवाने, ओ0डी0ओ0पी0सी0एप0सी0 निर्माण, तपोभूमि आन गंगेज वैदिक रिसार्ट तक जाने वाली सड़क मरम्मत, मेसर्स पुरूषोत्तम पेट्रोलियम धनसिरिया मड़िहान की समस्या, मेसर्स ईशा इण्टर प्राइजेज के विद्युत कनेक्शन, मेसर्स अलासका इटरनेंशन रिसार्ट चुनार मीरजापुर तक पहुंच मार्ग तथा शहरी क्षेत्र में पेयजल की व्यवस्था हेतु खोदे गए गढ्ढों को ठीक करने तथा व्यापारी सुरक्षा व्यवस्था आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा करते हुए सम्बन्धित को ससमय कार्यवाही का निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि उद्यमियों की मद्द के लिए जिला प्रशासन हर सम्भव के लिए कटिबद्ध हैं सभी अधिकारी उद्यमियों की समस्याओं से प्राप्त प्रार्थना पत्रो को प्राथमिकता पर निस्तारण सुनिश्चित कराए।
। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, संयुक्त आयुक्त उद्योग विरेन्द्र कुमार, उद्योग अधिकारी अशोक कुमार, प्रबन्धक लीड बैंक के अलावा उद्यमी भोलानाथ पाण्डेय, शत्रुहन सेठ, आशीष बुधिया, मोहनदास अग्रवाल के अलावा अन्य सम्बन्धित उद्यमी उपस्थित रहें।