News

खिलाड़ियों द्वारा मनाया गया राष्ट्रीय खेल दिवस
0 निःशुल्क स्पोर्ट्स ट्रेनिग सेंटर वनस्थली खेल ग्राउंड पर किया जाता है: अवधेश सिंह
अहरौरा, मिर्जापुर। निःशुल्क स्पोर्ट्स ट्रेनिग सेंटर वनस्थली खेल ग्राउण्ड पर मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष अहरौरा ओमप्रकाश केशरी व विशिष्ट अतिथि थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह द्वारा 29 अगस्त राष्ट्रीय खेल दिवस मेजर ध्यानचंद हाकी के जादूगर की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दौड, क्रिकेट व कबड्ड़ी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।
3000 मीटर बालक वर्ग मे प्रथम बाबूलाल राजभर, द्वितीय अरविंद यादव रहे। 800 मीटर बालिका वर्ग मे प्रथम साक्षी यादव द्वितीय सुमन पटेल रही। बालक वर्ग में 1500 मीटर की दौड़ भी हुई। कबड्डी प्रतियोगिता मे कुल आठ टीमों ने प्रतिभाग किया। फाइनल मैच मे जुडुई ने मठना को रोमांचक मैच रहा आयोजक अवधेश कुमार सिंह प्रशिक्षक द्वारा बताया गया कि यहां हर वर्ष ये आयोजन कराया जाता है। ग्राउंड पर निरंतर तीन वर्षों से सिमित संसाधनों के बीच निःशुल्क स्पोर्ट्स की ट्रेनिग सुबह और शाम को चलाई जाती है। नौ बच्चे फिजिकल पास करआर्मी, सी.आई.एफ.एफ., मेलेट्री और पुलिस जैसे विभाग मे कार्यरत है। स्टेट और नेश्नल प्रतियोगिता मे भी प्रतिभा कर रहे है। यहां 20 से 25 नक्सल और अति पिछड़े गांव के बच्चे प्रशिक्षण लेने आते है। उन्होंने कहा कि ट्रेनिग का मुख्य उद्देश्य नक्सली व अन्य गांव मे छुपी खेल प्रतिभा की खोज व बढावा देना है। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल से शारिरिक और मासिंक विकास होता है खेल अनुशासन व भाईचारा मे रहना सिखाता है।
इस अवसर पर आनंद कुमार, धीरज केशरी, हिमांशु केशरी, हलचल, ठेकेदार अरविंद यादव, विकास, रवि, सुर्दशन, रोहित, बलदेव, शिवकुमार, आसुतोष सोनू सहित ग्राउंड के सभी खिलाड़ियों द्वारा आये सभी अतिथियों व खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया।

 

राष्ट्रीय खेल दिवस पर कबड्डी प्रतियोगिता के साथ हुवा पौध रोपण
मिर्जापुर।
राष्ट्रीय खेल दिवस व मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर राजगढ़ के शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज पचोखरा मड़िहान मीरजापुर में प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह ग्रीन गुरु के देख-रेख में राष्ट्रीय खेल दिवस को विद्यालय में महोत्सव के रूप में मनाया गया।
इस अवसर कार्यक्रम के अध्यक्ष, विमल कुमार सिंह व मुख्य अतिथि राम अनुज ने संयुक्त रूप से मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, अगरबत्ती प्रज्ज्वलन प्रवक्ता, कड़े कांत दुबे व पुष्प अर्पण प्रधानाचार्य, अनिल कुमार सिंह ग्रीन गुरु के साथ विद्यालय के शिक्षकों व शिक्षिकाओं ने मिलकर किया।

सभी अथितियों ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करते हुए कबड्डी प्रतियोगिता को प्रारम्भ कराया। राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में बालक सीनियर संवर्ग की मेजर ध्यानचंद व मिल्खा सिंह सदन के बीच मैच खेला गया जिसमें मेजर ध्यानचंद सदन की टीम ने मिल्खा सिंह सदन की टीम को 27 के मुकाबले 23 अंक से पराजित कर विजेता बनी।
बालक, सब जूनियर संवर्ग में नीरज चोपड़ा व सचिन तेंदुलकर टीम के बीच मैच हुवा, जिसमें नीरज चोपड़ा की टीम ने सचिन तेंदुलकर सदन की टीम को 30 के मुकाबले 25 अंको से हराकर विजेता बनी। बालिका सीनियर संवर्ग की रानी लक्ष्मी बाई सदन व खेल क्रान्ति अभियान की टीम के बीच मैच खेला गया जिसमें खेल क्रान्ति अभियान की टीम ने रानी लक्ष्मी बाई सदन की टीम को 21 के मुकाबले 17 अंको से हरा कर विजेता बनी।

सब जूनियर बालिका संवर्ग में मदर टेरेसा व झांसी की रानी टीम के बीच मैच हुवा, जिसमें मदर टेरेसा की टीम ने 25 अंक व झांसी की रानी की टीम ने 12 अंक अर्जित किया, इस प्रकार मदर टेरेसा की टीम विजेता रही। इस अवसर पर अंतिमा राव,ज्योति कुमारी,निशा कुमारी व आयुष सिंह को विद्यालय खेल सम्मान पदक के साथ सम्मानित किया गया, मुख्य अतिथि राम अनुज को ग्रीन गुरु जी ने अभियान का बैग देकर सम्मानित किया। निर्णायक के रूप में सुधांशु पटेल,आकाश व आयुष सिंह ने निभाई,कार्य क्रम में स्मित पटेल,लवकुश व अनुज कुमार ने सहयोग प्रदान किया।

कार्यक्रम के दौरान गुप्तेश सिंह, घनश्याम, अवधेश राम, कड़े कान्त दुबे, अशोक कुमार, विमल सिंह, योगेश चंद्र तिवारी, राम अनुज, शौरभ श्रीवास्तव, सूर्य प्रताप पटेल, मीरा कुमारी, प्रीति सिंह, मालती सिंह व प्रीति पटेल उपस्थित रही। कार्यक्रम का संयोजन व संचालन अनिल कुमार सिंह ग्रीन गुरु ने किया। साथ ही ग्रीन गुरु द्वारा 01 जुलाई 2015 से अनवरत किये जा रहे पौध रोपण के 3350 वें दिन अनवरत पौध रोपण के क्रम में कटीली मोरपंखी के पौध का रोपण विद्यालय परिसर में किया गया। पौध रोपण के समय आकांक्षा, प्रमिला, अन्नू, आयुष, अशोक, आकाश, संतोष नामक खिलाड़ी साथ मे थे। इस अवसर पर ग्रीन गुरु ने बतलाया कि लगातार प्रति दिन जगह-जगह पौध रोपण का उद्देश्य हरा – भरा रहे धरा, पर्यावरण शुद्ध रहे लोगो मे पौध रोपण व संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!