News

कृष्णार्पित इंस्टिटयूट के रमाशंकर संग ग्रीन गुरु ने किया पौधरोपण

मिर्जापुर।
30 अगस्त 2024 को 3351 वें दिन लगातार पौधरोपण के क्रम में खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक सचिव अनिल कुमार सिंह ग्रीन गुरु मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा गंगा सेवक सम्मान से सम्मानित प्रधानाचार्य शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज पचोखरा मीरजापुर हिमालय उड बैज,स्काउट, नमामि गंगे,जिला गंगा संरक्षण समिति एवं जिला पर्यावरणीय समिति सदस्य,मीरजापुर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,जीवन धारा नमामि गंगे फाउंडेशन, बुलंदशहर एवं संयोजक, विंध्याचल मंडल(मीरजापुर),

लोक भारती हरियाली अभियान,लखनऊ,ब्रांड अम्बेस्डर तथा ध्वजारोहक स्वच्छता, नगरपालिका परिषद, मीरजापुर द्वारा द्वारा 1 जुलाई 2015 से लगातार प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 3351 वें दिन के क्रम में विद्यालय में प्रचार,प्रसार हेतु आये हुए इंस्टिटयूट ऑफ फार्मेसी ,त्रिवेणी ग्लास फैक्ट्री, इरदातगंज प्रयागराज के हेड अकॉउंटेन्ट, हिन्दू रमा शंकर द्विवेदी, मंडल अध्यक्ष, राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंस्था, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश व पूर्वांचल प्रान्त अध्यक्ष जनसंघ विकास संगठन उत्तर प्रदेश व विभूति प्रताप सिंह चालक के साथ ग्रीन गुरु जी ने अपने विद्यालय परिसर के गमले में एरिका पाम के पौध का रोपण करने के साथ दोनों लोगो को अभियान का मोमेंटो भेंट किया गया।

कृष्णर्पित इंस्टिट्यूट की तरफ से बारहवीं कक्षा में मानविकी व बैज्ञानिक वर्ग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्र, छात्राओं को मेडल तथा प्रधानाचार्य व बैज्ञानिक वर्ग के शिक्षक तथा मानविकी वर्ग के शिक्षक को डॉयरी, पेन, वर्तमान सत्र के कक्षा 12 के सभी छात्रों को चार्ट व कर्मचारियों को केलेंडर प्रदान किया गया।
इस अवसर पर, ब्रांड अम्बेस्डर,मीरजापुर, प्रधानाचार्य,अनिल कुमार सिंह, ग्रीन गुरु जी ने हर आंगन हरियाली के तहत पौध रोपण करते हुए,बतलाया कि लगातार प्रति दिन जगह-जगह पौध रोपण का उद्देश्य हरा-भरा रहे धरा, पर्यावरण शुद्ध रहे,लोगो मे .पौध रोपण व संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!