News

39वीं वाहिनीं पीएसी मिर्ज़ापुर में 51वी अन्तर्वाहिनी एलार्म एफिसिएन्सी रेस/रायफल शूटिंग प्रतियोगिताएं शुरू

मिर्जापुर।
मंगलवार, 3 सितंबर 2024 को 3 सितंबर 2024 से 6 सितंबर 2024 तक चलने बाली पीएसी पूर्वी जोन की 51वीं अन्तर-वाहिनी एलार्म एफिसिएन्सी रेस/रायफल शूटिंग प्रतियोगिता-2024 का उद्घाटन मुख्य अतिथि/आयोजन सचिव सेनानायक विकास कुमार वैद्य 39वीं वाहिनी पीएसी मिर्ज़ापुर द्वारा पीएसी के परेड ग्राउण्ड में किया गया।

प्रतियोगिता में पीएसी पूर्वी जोन की 4वीं वाहिनी प्रयागराज,12वीं वाहिनी पीएसी फतेहपुर , 20वीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़, 33वीं वाहिनी पीएसी झांसी, 34वी वाहिनी पीएसी वाराणसी, 36वी वाहिनी पीएसी रामनगर वाराणसी, 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर, मेजबान 39वी वाहिनी पीएसी मिर्जापुर, 42वी वाहिनी पीएसी प्रयागराज तथा 48वी वाहिनी पीएससी सोनभद्र के लगभग 250 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।

पीएसी पूर्वी जोन की समस्त टीम मैनेजर्स से मुख्य अतिथि द्वारा परिचय प्राप्त किया गया। ‘नीट आफ मार्शल/सूबेदार मेज़र मनोज कुमार सिंह द्वारा समस्त टीमों को ग्राउण्ड से ‘मार्च पास्ट’ की कार्यवाही बैण्ड की मधुर धुन पर सभी टीमों द्वारा उत्कृष्ट टर्नआउट के साथ संपन्न कराई गई। टीमों के मार्च पास्ट द्वारा दिये गये अभिवादन को मुख्य अतिथि द्वारा सलामी मंच से स्वीकार किया गया। प्रतिभागियों के इस अच्छे प्रदर्शन का दर्शकों द्वारा ताली बजाकर स्वागत किया गया।

मुख्य अतिथि सेनानायक द्वारा द्वारा सलामी मंच से इस प्रतियोगिता के शुभारम्भ की घोषणा की गयी। सभी प्रतिभागियों द्वारा खेल की शपथ के साथ, कार्यक्रम के अनुसार प्रतियोगिताएं प्रारम्भ करायी गयी।प्रतियोगिता शुभारम्भ के अवसर पर वाहिनीं चिकित्साधिकारी राजीव कुमार, सहायक सेनानायक दिनेश कुमार सिंह यादव, शिविरपाल कल्पनाथ राम, दलनायक अरविन्द कुमार, सूबेदार मेज़र मनोज कुमार सिंह, एवं अन्यत्र वाहिनीं से आए हुए अधिकारी/कर्मचारी गण एवं वाहिनीं में उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

आज प्रथम दिवस एसाल्ट प्रतियोगिता में समस्त 10 बाधाओ को पार करने हुए मेजबान 39वी वाहिनी ने प्रथम, 12 वी वाहिनी द्वितीय एवं 37वी वाहिनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!