News

₹5.91 करोड़ से होगा चुनार विधानसभा के बहुप्रतीक्षित मार्गो पर विद्युतीकरण

चुनार, मिर्जापुर।

क्षेत्रीय विधायक अनुराग सिंह ने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के तहत शासन द्वारा विद्युतीकरण के लिए 5 करोड 91 लाख रुपये स्वीकृत कराया है। जिसमें 33/11 के0वी0 उपकेन्द्रो की क्षमता बृद्धि, आधुनिक पैनल, उपकरण, सामाग्री एवंम विधानसभा के 191 गावों के ट्रान्सफार्मर क्षमता बृद्धि और नए ट्रान्सफार्मर का कार्य चल रहा है।

नीबी, देवरिया, पचेवरा, रुदौली, सोनई आदि इक्कीस गावों में सौ के0वी0ए0 के स्थान पर ढाई सौ के0वी0ए0 का ट्रान्सफार्मर व नगर,नरायनपुर बाजार आदि जगहों पर ढाई सौ के0वी0ए0 के स्थान पर चार सौ के0वी0ए0 का ट्रान्सफार्मर, ऐबक, गौ रही, सहेजनी,महमदपुर आदि सत्तावन गावों में 63 के0वी0ए0 के स्थान पर 100 के0 वी0ए0का ट्रान्सफार्मर, भरुहिया, बेगपुर, रामगढ़ आदि 97 गावों मे 25 के0वी 0ए0 के स्थान पर 63 के0वी0ए0का ट्रान्सफार्मर, उपकेंद्र जमालपुर मे परिवर्तक, बहुआर फीडर का निर्माण, जमालपुर पोषक का निर्माण, उपकेंद्र नरायनपुर में परषोधा एवं एसटीडब्लू पोषक का निर्माण एवं पैनल आदि का कार्य, विद्युत उपकेंद्र लठीया में रसूलपुर पोषक का निर्माण होगा।

इसके अलावा विद्युत् केन्द्र उस्मानपुर में स्थापित 10 एम0 बी0ए0के स्थान पर 10+5 एम0वी0ए0 परिवर्तक का निर्माण एवम अन्य कार्य, विद्युत उपकेंद्र मेडिया में 5एम0 वी0 के स्थान पर 2×5 एम0वी0ए0 परिवर्तक का कार्य व मेडिया पोषक का निर्माण, विद्युतीकरण के विकास कार्य कराए जाएंगे। इन विकास कार्यो के लिए धन स्वीकृत करने पर विधायक प्रतिनिधि आलोक सिंह, चन्द्रहास गुप्ता, प्रमोद पाण्डेय, डा विजय सिंह, सर्वेश पटेल, नरसिंह चौहान, आलोक श्रीवास्तव, अभिलाष राय, ज्योति प्रकाश सिंह, बलवंत मौर्या, बसंत सिंह, चन्द्रशेखर सिंह आदि ने विधायक का धन्यवाद ब्यक्त करते हुए आभार प्रकट किया है।

साईकिल सवार को बचाने में आटो पलटी, आठ लोग घायल

अहरौरा, मिर्जापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के मुजडीह के पास साईकिल सवार को बचाने में ऑटो पलट गई, जिसमें साईकिल सवार सहित ऑटो में बैठे सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिन शुक्रवार की सुबह ऑटो पर सवारी बैठाकर अहरौरा से रामनगर (टेंगरा मोड़) वाराणसी की तरफ जा रही थी तभी थाना क्षेत्र के मुजडीह हाइवे के पास सामने से आ रही साईकिल सवार युवक ऑटो में भिड़ं गई और साइकिल सवार युवक सहित ऑटो में बैठे कुल सात लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को भिजवाया।

। इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर घायल सुनीता पत्नी विजय कुमार (35) वर्ष, विजय कुमार पुत्र रामप्रसाद (45) वर्ष निवासी गोरवा दिलौली थाना दिसराना जिला फिरोजाबाद और साईकिल सवार युवक को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। और जानकी पुत्री विजय कुमार (6) वर्ष निवासी गोरवा दिलौली थाना दिसराना जिला फिरोजाबाद, सुलेखा पत्नी धीरज (30) वर्ष, राजा पुत्र धीरज (3) वर्ष, अनिता पुत्र धीरज (5) वर्ष, अर्जुन पुत्र स्वर्गिय हिरावन (60) वर्ष निवासी धारा मठना थाना जमालपुर मीरजापुर की हल्की चोट आने से सुरक्षित घर भेज दिया गया। पुलिस ऑटो को पकड़कर थाने ले आई।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!