धर्म संस्कृति

सौहार्दपूर्ण वातावरण एवं पारम्परिक ढंग में मनाये होली-जिला मजिस्ट्रेट 

0 भाईचारे के रंग में भंग डालने वालों पर होगी कडी कार्यवाही-पूरे जनपद मे धारा-144 लागू

विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।

जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने जनपदविसयों से अपील करते हुये कहा कि होली के त्याहार को परम्परागत ढंग एवं शांतिपूर्ण माहौल में मनाये। उन्होंने कहाकि आपसी प्रेम व भाईचारे के इस त्योहार में रंग में भ्रग डाललने वालों एवं हुल्लडबाजी व अश्लील हकत करने वालों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों के क्षरा कडी नजर रखी जायेगी माहौल को बिगाडलने वालों के विरूद्ध कडी से कडी कार्य्रवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहाकि पूरे जनपद में शांतिव्यवस्था व कानून व्यवस्था का काययम रख्रने के उद्देश्य से अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गयी है। जिलाधिकारी ने अपने एक आदेश के कहा कि होलिका दहन दिनांक 20 व रंगोत्सव दिनांक 21 मार्च को सम्पन्न होगा। होली के त्योहार के नियत तिथि से पूर्व गुलाल एव रंग के एक दूसरे पर डालकर खुशियॉं मनाना प्रारम्भ् कर दिया जाता है तथा होली के दिन तथा बाद तक विभिन्न स्थानों पर जुलूस आदि भी निकलो जाते हैं तथा रंग, गुलाल आदि डाले जाते हैं जो अन्य सम्प्रदायों के व्यक्तियों पर पड जाने से अनायास साम्प्रदायिक विवाइ उत्पन्न होने की सम्भावना बनी रहती है। उन्होंने कहा कि संवेदनशील स्थलों को चिहिन्हत कर कडी निगरानी रखी जाये। उनहोंने कहा कि किसी राहगीर व दूसरे सम्प्रदाय के लोग पर रंग गुलाल आदि न डाला जाये।
जिला मजिस्ट्रेट ने कहाकि समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट/नगर मजिस्ट्रेट एवं क्षेत्राधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पूर्णरूप् से उत्तरदायी होगें तथा संवेदनशील क्षेत्रों/मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में शांति व्यवस्थित बनाये रखने हेतु अपने स्तर पर तहसीलदार/नायाब तहसीलदार आदि तैनाती सुनिश्चित करगें तथा सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी से समन्वय स्थापित करगें। जहां कहीं भी कोई विवाद की सम्भावना हो तो वहां पहले ही पहुॅच कर उसका निराकरण करायेगें। जिलाधिकारी ने नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था एवं जलापूर्ति तथा निर्वाध रूप् से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराये जाने के लिये सम्बंधित अधिकारियों को भी निर्देशित करते हुये कहा कियदि कहीं किसी प्रकार की कमी पायी जाती हैं तो सम्बंधित अधिकारी को जिम्मेदार मानते हुये कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने नगर पालिकाओं के अधिशासी अधिकारियों से कहाकि नगर क्षेत्र में सफाई आदि की व्यवस्था के वे स्वयं जिम्मेदार होगें। जिलाधिकारी ने कहाकि पर्व को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिय जिस अधिकारी को दिये गये वे अपने दायित्वों को निष्ठा व लगन के साथ निर्वहन करेगें। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
जिला मजिस्ट्रेट अनुराग पटेल के द्वारा होली के त्योहार को शांति पऊर्ण व सकुशल सम्पन्न कराने के लिये अधिकारियों की उ्यूटी लगायी हैं, जिसमें नगर मजिस्ट्रेट कोतवाली शहर/कटरा व सम्पूर्ण नगर क्षेत्र, उप जिला मजिस्ट्रेट सदर विन्ध्याचल तथा पूरी तहसील सदर क्षेत्र, छत्रपाल सिंह डिप्टी कलेक्ट्रट थाना चील्ह क्षेत्र, तहसीलदार सदर मीरजापुर कोतवाली देहात क्षेत्र, नायब तहसीलदार मझवा कछवां क्षेत्र, जिला प्रोवेशन अधिकारी पडरी थाना क्षेत्र, उपजिला मजिस्ट्रेट लालगंज, लालगंज व सम्पूर्णं लालगंज तहसील क्षेत्र, तहसीलदार लालगंज हलिया थाना क्षेत्र, उप जिला मजिस्ट्रेट मडिहान, मडिहान व सम्पूर्णं महिडहान तहसील क्षेत्र, तहसीलदार मडिहान पुलिस चौकी पटेहरा क्षेत्र, उप जिला मजिस्ट्रेट चुनार, चुनार व सम्पूर्णं चुनार तहसील क्षेत्र, तहसीलदार चुनार अदलहाट थाना क्षेत्र, बन बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी जमालपुर व नायाब तहसीलदार तहसील चुनार को अहरौरा थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था व कानून व्यवस्था बनाये रखने की जिम्मेदारी दी गयी हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि होली के त्योहार को सकुशल एवं सौहार्दपूर्णं वातावरण में सम्पन्न कराये जाने हेतु सभी अधिकारीगण पूर्णं मनोयोग से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेगें, ताकि कानून व्यवस्था बाधित न होने पायें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!