News

प्रबंध समिति के लिए किया नामांकन
फोटोसहित
चुनार, मिर्जापुर।
नगर के टेकौर स्थित श्री लालबहादुर शास्त्री सीनियर बेसिक विद्यालय के प्रबन्ध समिति का चुनाव निबंधक फर्म्स सोसाइटीज एवं चिट फंड के निर्देश एवं उनके द्वारा जारी मतदाता सूची के आधार पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को चुनाव अधिकारी डा धर्मजीत सिंह ने पर्यवेक्षक जयकुमार यादव की उपस्थिति में संपन्न कराया।
विद्यालय नियमावली के क्रम में अध्यक्ष पद हेतु राम किशोर, उपाध्यक्ष के लिए रत्नेश कुमार, प्रबन्धक पद के लिए चित्रा देवी, पंचम लाल व पारस नाथ, कोषाध्यक्ष के लिए रामकेश, आय ब्यय निरीक्षक के लिए रमाशंकर व कार्यकारणी सदस्य के लिए कल्लू ने नामांकन पत्र प्राप्त किया। नामांकन पत्र जमा करने के लिए निर्धारित समय तक प्रबंधक हेतु लिए गए पारसनाथ व पंचम लाल ने अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। शेष सभी उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र चुनाव अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया जो वैध पाये गये। चुनाव अधिकारी ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया पूर्ण कर लिया गया है। इसकी पूरी रिपोर्ट रजिस्ट्रार फर्मस सोसाइटीज एवं चिट्स वाराणसी को प्रेषित किया जायेगा। अग्रिम कार्यवाही उनके स्तर से ही संपन्न होगा।

अखिलेश मिश्रा बच्ची बने रामलीला कमेटी के अध्यक्ष
चुनार, मिर्जापुर।
187 वर्ष प्राचीन श्री राघवेन्द्र रामलीला कमेटी की बैठक गुरुवार को रामलीला मैदान में आहूत की गई। बैठक में चंद्रहास गुप्ता ने अध्यक्ष पद के लिए अखिलेश मिश्रा (बच्ची) के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे उपस्थित सदस्यो ने अपनी सहमति जताई। इक्कीस दिन चलने वाली रामलीला का आयोजन 25 सितंबर से 15 अक्टूबर तक होगा। इस दौरान कमेटी के संरक्षक बचाऊ लाल सेठ, रमाशंकर पांडेय, लक्ष्मीशंकर पांडेय, राजू गुप्ता, फूलचंद पटवा, शिवा शर्मा, रामजी साहू, अविनाश अग्रवाल, गौरी नाथ दीक्षित, संजय साहू, बृजनंदन कुशवाहा, शरद पांडेय, शिशिर पांडेय, अजय शेखर पांडेय, नरेंद्र पांडेय, सुनील गुप्ता, बबलू महादेव, किशन मिश्रा, वेंकटेश्वर पांडेय, दीपक साहू सहित कमेटी के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!