चुनार । कोतवाली क्षेत्र के सक्तेशगढ़ इलाके में सेमरी गांव के पास पत्थर पर एक व्यक्ति शव पड़ा मिला जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को अवगत कराया मौके पर पहुंची पुलिस ने जेब में आधार से पहचान करके घटना की सूचना परिजनों को दी परिजनों ने बताया कि काफी दिनों से परेशान सा रहता था कुछ लोगों से उधारी पैसा लिया था जिससे परेशान होकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली है प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक नगरपालिका चुनार क्षेत्र के एऐबकपुर मोहाना निवासी संतोष कुमार कुशवाहा पुत्र स्वर्गीय प्यारेलाल उम्र 37 वर्ष सोमवार की रात्रि कर्ज अदायगी नही कर पाने के चलते जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली उसका शव सक्तेशगढ़ इलाके के सेमरी गांव के कुछ दूर के पास एक पत्थर पर पड़ा मिला रात्रि के समय जैसे ही आसपास के लोगों ने देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारण की जांच कर रही है परिजनों ने बताया कि गोला बाजार में एक परचून की दुकान थी कुछ लोगों से उधारी पैसा लिया था जिससे परेशान हो कर यह कदम उठाया हो मृतक के दो बच्चे हैं जिसकी उम्र 12 और 10 वर्ष का है पत्नी का रो रो का बुरा हाल है।
You May Also Like
- January 4, 2025
- 0 Comments
महाकुंभ के दृष्टिगत भगदड़ अग्निकांड एवं डूबने की घटनाओं के रोकथाम हेतु किया मॉक अभ्यास मिर्जापुर। शनिवार, 4…
- January 4, 2025
- 0 Comments
मण्डल के जनपदो के माटीकला से जुडे कारीगरो के श्रेष्ठ कृतियों को किया पुरस्कृत मिर्जापुर। उ०प्र० माटीकला बोर्ड…
- January 4, 2025
- 0 Comments
मिर्जापुर सोनभद्र बार्डर पर रहस्यमय परिस्थिति मे ट्रक चालक को मारपीट कर एक लाख रुपए की लूट 0…