News

विधायक नगर व जिलाधिकारी ने बाढ़ से आंशिक रूप से आबादी प्रभावित परिवारो को वितरित किया आपदा राहत पैकेट

0 मुख्यमंत्री जी की मंशा है कि आपदा से प्रभावित लोगो को मिले तत्काल राहत सामाग्री: नगर विधायक

0 विधायक छानबे ने बीजरपुरकला के 08 प्रभावित परिवारो को वितरित किया राहत सामाग्री

मीरजापुर।

गंगा नदी में जल स्तर वृद्धि के दृष्टिगत तल प्लावन से आंशिक रूप से आबादी प्रभावित परिवारों को आपदा राहत चैपाल में आज नगर विधायक रत्नाकर मिश्र व जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा तहसील सदर के ग्राम मल्लेपुर के 36 एवं ग्राम हरसिंहपुर के 56 कुल 92 परिवारों को राहत पैकेट उपलब्ध कराया गया।

इस अवसर पर विधायक नगर ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा है कि किसी तरह से आपदा प्रभावित व्यक्तियों को तत्काल आपदा राहत उपलब्ध कराया जाए। उसी के दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा आज राहत चैपाल लगाकर प्रभावित लोगो को आपदा पैकेट वितरित किया जा रहा हैं।

उन्होंने कहा कि प्लावन से प्रभावित लोगो को हर सम्भव आकलन कर मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा। राहत चैपाल में प्रभावति व्यक्तियो को दो पैकेट उपलब्ध कराया गया जिसमें प्रथम पैकेट में लाइ 05 किलोग्राम, भूना चना दो किलोग्राम, गुड़ एक किलो ग्राम, बिस्किट 10 पैकेट, माचिस व मोमबत्ती एक-एक पैकेट, दो नहाने का साबुन, 20 लीटर का एक जरी केन, 12ग्10 वर्ग फीट का तिरपाल तथा द्वितीय पैकेट आटा एवं चावल 10-10 किलोग्राम, अरहर दाल दो किलो, आलू 10 किलोग्राम, हल्दी 200 ग्राम, मिर्च 100 ग्राम सब्जी मसाला 200 ग्राम, सरसों का तेल एक लीटर व एक पैकेट नमक किलोग्राम आपदा राहत के रूप में प्रभावित व्यक्तियो को दिया गया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, उप जिलाधिकारी सदर आसाराम वर्मा, तहसीलदार सदर के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी व ग्राम प्रधान उपस्थित रहें।
इसी प्रकार मा0 विधायक छानबे श्रीमती रिंकी कोल ने ग्राम बीजरपुरकला विकास खण्ड छानबे तहसील सदर में सम्भावित कटान के कारण विस्थापित 08 परिवार जो राहत शिविर में रह रहें है उनको भी राहत राशन किट प्रदान किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर आसाराम वर्मा एवं सम्बन्धित ग्राम प्रधान उपस्थित रहंे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!