News

फार्माकोविजिलेंस वीक पर सेमीनार का आयोजन

मिर्जापुर।

एपेक्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी चुनार द्वारा चतुर्थ नेशनल फार्माकोविजिलेंस वीक 2024 के अंतर्गत डीफार्म, बीफार्म, फार्मडी एवं एमफार्म के छात्रों हेतु सेमीनार, साइंटिफिक सेशन, पोस्टर, मॉडेल प्रस्तुतिकरण एवं स्किट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य प्रो. सुनील मिस्त्री की अध्यक्षता एवं फैकल्टी डॉ माधव द्विवेदी एवं डॉ सौरभ भान सिंह द्वारा संयोजित सेमीनार में मुख्य अतिथि डॉ वेदप्रकाश सहायक प्रोफेसर, फार्मकोलॉजी आईएमएस बीएचयू, अवधेश यादव फार्मकोंविजिलेन्स एसोशीएट एडीआर मोनिट्रिंग आईएमएस बीएचयू एवं डॉ सेंथिल कुमार, ऑफिसर इनचार्ज डिस्पेंसरी, फार्मेसी सर्विसेज़ एमपीएमएम कैंसर सेंटर बीएचयू द्वारा फार्माकोविजिलेंस एवं एडीआर मोनिट्रिंग के महत्व से अवगत कराया।

चतुर्थ फार्माकोविजिलेंस वीक का शुभारंभ पूर्व फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया पीसीआई के अध्यक्ष और मैसूर स्थित जेएसएस कॉलेज के वाइस चांसलर, डॉ. बी. सुरेश के द्वारा ऑनलाइन किया गया। इस अवसर पर फैकल्टी डॉ नरेंद्र सिंह, राममनोहर यादव, डॉ अभय वर्मा, योगेश शर्मा, संजय चौरसिया, डॉ विवेक पटेल, रविकांत पाण्डेय, निर्भय कुमार, डॉ आशीष मिश्रा, राघुवेन्द्र सिंह, दीक्षा अग्रहरी, पल्लवी सोनकर एवं आकांक्षा सिंह की देखरेख में छात्रों द्वारा तैयार पोस्टर एवं मॉडेल का अवलोकन किया गया।

इस अवसर पर 300 छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं मे प्रतिभागिता ली। कार्यक्रम में फार्मेसी के छात्रों, शिक्षकों और क्षेत्र के विशेषज्ञों ने भाग लिया। सेमिनार के अंत में छात्रों ने विशेषज्ञों से संवाद किया और फार्माकोविजिलेंस से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर सवाल पूछे, जिनका विशेषज्ञों ने विस्तार से उत्तर दिया। फार्माकोविजिलेंस वीक के सफल आयोजन की सरहाना करते हुए एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह ने समस्त छात्रों एवं फैकल्टी को बधाई दी।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!