News

चुनार पुलिस ने 10 ग्राम अवैध हेरोइन के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

मिर्जापुर।

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये हैं ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः 19.09.2024 को उप निरीक्षक उदय नारायण सिंह चौकी प्रभारी कस्बा चुनार मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत आचार्य जी पोखरा नागरपुर उस्मानपुर के पास से एक नफर अभियुक्त अभिषेक सोनकर उर्फ मोनू सोनकर पुत्र जगदीश सोनकर निवासी नागरपुर उस्मानपुर थाना चुनार जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 10 ग्राम अवैध हेरोईन बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चुनार पर मु0अ0सं0-272/2024 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय/जेल भेजा गया।

 

मड़िहान पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी करने के अभियोग से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
थाना म़ड़िहान जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 17.05.2023 को वादी जय प्रकाश पुत्र छविनाथ निवासी दांती थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीनों की हेर-फेर करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर पर मु0अ0सं0-48/2023 धारा 419,420,467,468,120बी पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तार हेतु क्षेत्राधिकारी आपरेशन के नेतृत्व में थाना प्रभारी मड़िहान को निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में एवं गिरफ्तारी के क्रम में दिनांकः 19.09.2024 को उप निरीक्षक सुनील कुमार मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना मड़िहान क्षेत्र से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अमित कुमार जायसवाल पुत्र रंजीत कुमार जायसवाल निवासी वार्ड न0-12 सैदपुर जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

3.थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः20.09.2024 को उप-निरीक्षक केशव प्रसाद यादव मय पुलिस टीम द्वारा 01 नफर पट्टर पुत्र जोखन निवासी काशोपुर थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

ड्रमण्डगंज पुलिस ने अवैध ONEREX सीरप की 18 शीशी के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये हैं ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः 20.09.2024 को उप निरीक्षक काशी सिंह मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना ड्रमण्डगंज क्षेत्रान्तर्गत बड़का घुमान के पास से एक नफर अभियुक्त रामबाबू पुत्र राम खेलावन निवासी भैसोड़ बलाय पहाड़ थाना ड्रमण्डगंज जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 18 शीशी अवैध ONEREX सीरप (100ML प्रत्येक शीशी) बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना ड्रमण्डगंज पर मु0अ0सं0-73/2024 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय/जेल भेजा गया।

चिल्ह पुलिस द्वारा आत्महत्या के लिये प्रेरित करने के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार 
थाना चिल्ह पर दिनांकः 19.09.2024 को वादी गोविन्दम चौबे पुत्र चयन कुमार चौबे निवासी सेउर औराई जनपद भदोही द्वारा वादी की बहन को उसके ससुराल वालो द्वारा आत्महत्या करने के लिये प्रेरित करने सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना चिल्ह पर मु0अ0सं0-143/2024 धारा 108 बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना चिल्ह को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना चिल्ह पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए आज दिनांकः 20.09.2024 को उप निरीक्षक राधेश्याम मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना चिल्ह क्षेत्र से अभियुक्त प्रवीण उपाध्याय पुत्र देव नाथ उपाध्याय निवासी दुर्गापुर नेवढ़िया थाना चिल्ह जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय/जेल भेजा गया।

 

जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 11 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) अन्तर्गत धारा 170/126/135 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —
थाना विन्ध्याचल-01
थाना को0कटरा-03
थाना पड़री-03
थाना राजगढ़-01
थाना हलिया-01
थाना सन्तनगर-02

“ऑपरेशन कन्विक्शन” के तहत आपराधिक अतिचार के अभियोग से सम्बन्धित 02 आरोपियों को करायी गई ₹ 500/-500/- के अर्थदण्ड की सजा

पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान “ऑपरेशन कन्विक्शन” के तहत अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन, वाराणसी “पीयूष मोर्डिया” के निर्देशन व पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर “आर.पी.सिंह” के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा जनपद में महिला सम्बन्धित अपराध सहित लूट,हत्या,डकैती,धर्म परिवर्तन,गोवध अधिनियम व अन्य जघन्य अपराधों में प्राथमिकता के आधार पर लगातार गुणवत्तापूर्ण विवेचना तथा अभियोजन की सशक्त एवं प्रभावी पैरवी करायी जा रही है ।
उक्त अभियान के क्रम में थाना अहरौरा पर आपराधिक अतिचार से सम्बन्धित पंजीकृत अभियोग में पुलिस द्वारा प्रभावी पैरवी करते हुए गवाहों को मा0न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर गवाही कराई गई । अभियोजन अधिकारी-एपीओ अमरीश पाण्डेय, विवेचक – उप निरीक्षक बंशीधारी, कोर्ट मुहर्रिर- म0आरक्षी सुनीता तथा पैरोकार-मु0आरक्षी पंचम द्वारा प्रभावी पैरवी की गई । जिसके परिणाम स्वरूप मा0न्यायालय सीजे(एस.डी.)एफ.टी.सी. मीरजापुर द्वारा थाना अहरौरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0-87/2018 धारा 447 भादवि से सम्बंधित 02 नफर अभियुक्तगण 1.जलालूदीन पुत्र हमीद निवासी सेमरा थाना अहरौरा मीरजापुर व 2. जगधारी पुत्र महादेव निवासी खटबरिया थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को जूर्म स्वीकारिता के आधार पर ₹ 500/-500/- के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया तथा अर्थदण्ड अदा न करने की दशा में 02 दिवस के अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी ।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!