News

मोदी- योगी सरकार में पिछड़ों का हक अधिकार सुरक्षित है: रामकेश निषाद
0 जिलाध्यक्ष राम कुमार विश्वकर्मा की अध्यक्षता में पिछड़ा मोर्चा का सम्मेलन सम्पन्न
मिर्जापुर।
भाजपा पिछड़ा मोर्चा का सम्मेलन शनिवार को भारतीय मझवां विधानसभा के आमघाट स्थित शिवगंगा लॉन में पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष राम कुमार विश्वकर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि योगी सरकार के जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष राम कुमार विश्वकर्मा ने मुख्य अतिथि रामकेश निषाद, पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष सोहन लाल श्रीमाली, जिला प्रभारी श्रीमती सरोज कुशवाहा, भाजपा जिलाधयक्ष बृजभूषण सिंह, पिछड़ा मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष अश्वनी पटेल, मझवां विधानसभा के प्रभारी हौसिला प्रसाद पाठक, राबर्ट्सगंज के विधायक भूपेश चौबे, विधानसभा के संयोजक शिव शरण राय, जिला प्रभारी पिछड़ा मोर्चा हेमन्त त्रिपाठी का अंगवस्त्रम एवं बुके देकर स्वागत अभिनन्दन किया। सम्मेलन में उपस्थित आम जनता को सम्बोधित करते हुए जल शक्ति मंत्री रामकेश निषाद ने कहा कि मोदी योगी सरकार में पिछड़ों का हक अधिकार सुरक्षित है। आज पिछड़ों को मोदी योगी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला गैस जैसी योजनाओं का लाभ धरातल पर दिखाई दे रहा है। पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देकर, मोदी योगी सरकार में पिछड़ों को प्रतिनिधित्व देकर दिल जीतने का काम किया है। पिछड़ा मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष अश्वनी सिंह पटेल ने कहा कि मोदी योगी सरकार में सबका साथ सबका विकास हो रहा है। जब उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार थी, केवल जाति पात का झगड़ा लगाकर उ0प्र0 के खजाने को लूटने का काम कर रही थी।
पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष राम कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार 1957 में काका कालेकर कमीशन की रिपोर्ट ठंडे बस्ते मंव डाल दिया तथा 1980 में मंडल कमीशन की रिपोर्ट को लागू नहीं किया। जब तक देश और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार रही केवल पिछड़ों को ठगने एवं अपमानित करने का काम किया और वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया, वहीं भाजपा की केन्द्र सरकार ने नीट की परीक्षा, केन्द्रीय विद्यालय, सैनिक विद्यालयों में आरक्षण देकर सम्मानित करने का काम किया। कार्यक्रम का संचालन पिछड़ा मोर्चा के जिला महामंत्री सियाराम बिंद ने किया। धन्यवाद ज्ञापित पिछड़ा मोर्चा के प्रभारी जिला मंत्री भाजपा हेमन्त त्रिपाठी ने किया।
अध्यक्ष जिला पंचायत राजू कन्नौजिया, नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर केसरी, अध्यक्ष डीसीबी जगदीश पटेल, पूर्व विधायक सुचिस्मिता मौर्या, चेयरमैन डीसीबी विजय कुमार मौर्य, जिला मंत्री भाजपा डॉ0 सी0एल0 बिन्द, नितिन विश्वकर्मा, जिला महामंत्री संजय गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष कमलेश यादव, विद्याशंकर मौर्य, फूलगेन पटेल, जिला मंत्री कमलेश कुमार मौर्य, रोहित चौरसिया, सुरेन्द्र पाल, धर्मराज विश्वकर्मा, विजय पाल, रविशंकर बिंद, नीरज गुप्ता, शिवम मोदनवाल, विकास कुमार मौर्य, शिव भजन मौर्य, बसन्त लाल गुप्ता, नीरज पटेल, मनीष पटेल, रमाकांत विश्वकर्मा, विजय शंकर प्रजापति, रामदास बियार, राजकुमार विश्वकर्मा, अलंकार जायसवाल, लक्षनधारी यादव, गुलाब प्रजापति, सुनीता बिन्द के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे।

स्टाल लगाकर लाभार्थियों के पंजीयन संग योजनाओं का किया गया प्रचार-प्रसार
मिर्जापुर।
दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभागीय योजनाओं/कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार एवं विभिन्न योजनाओं जैसे-दिव्यांग पेंशन के 45, दुकान संचालन के 09, दिव्यांग शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना 0म2 एवं पिछड़ा वर्ग के शादी अनुदान के 15 लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र व बचपन डे केयर सेन्टर के 60 बच्चों, मॉ बलिराजी सेवा संस्थान के 25 बच्चों को तथा पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित ओ०लेवल/सी०सी०सी० योजना के 30 बच्चों को बैग का वितरण मुख्य अतिथि रामकेश निषाद, राज्यमंत्री जल शक्ति विभाग के कर कमलों के द्वारा किया गया एवं विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर लाभार्थियों के पंजीयन के साथ-साथ संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया। जनपद में दिव्यांगता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही स्वैच्छिक संस्था माँ बलिराजी सेवा संस्थान के निदेशक अरूण कुमार सिंह को मंत्री द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। बचपन डे केयर सेन्टर/माँ बलिराजी सेवा संस्थान के दिव्यांग बच्चों एवं पिछड़ा वर्ग के सी०सी०सी०/ओ० लेबल के बच्चे बैग पा कर अत्यधिक प्रसन्न दिखे।
राजू कन्नौजिया अध्यक्ष जिला पंचायत, श्याम सुन्दर केशरी अध्यक्ष नगर पालिका, सोहन लाल श्रीमाली उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग, बृजभूषण सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा, राजेश कुमार मिश्र उपनिदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, संजय कुमार मालवीय उपनिदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, राजेश कुमार सोनकर जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी एवं अजय कुमार सिंह जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, मीरजापुर एवं अन्य विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!