News

मनुष्य को आध्यात्मिक शक्ति प्रदान करते हुए सुसंस्कृत राष्ट्र का निर्माण करती है संस्कृत: अखिलेश नारायण
0 मंडल स्तरीय संस्कृत प्रतिभा खोज प्रतियोगिता
मिर्जापुर।
उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ के तत्वावधान में मंडल स्तरीय संस्कृत प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन विंध्याचल मंडल के जी डी बिनानी पीजी कॉलेज में शनिवार, 28 सितंबर को आयोजित किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर वीना सिंह के दिशा निर्देशन में संस्कृत प्रतिभा खोज का यह कार्यक्रम कुशलता पूर्वक प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रमाशंकर सिंह पटेल विधायक मड़िहान के द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। विधायक ने संस्कृत भाषा के प्रति अपनी निष्ठा को व्यक्त करते हुए कहाकि संस्कृत हम लोगों की मातृभाषा है इसको जीवन से अलग नहीं किया जा सकता।
मंडल संयोजक डॉक्टर अखिलेश नारायण मिश्र ने संस्कृत भाषा के प्रति अपने विचार रखते हुए कहा कि संस्कृत भाषा जीवन प्रारम्भ से लेकर मृत्यु पर्यंत की भाषा है। व्यक्ति जब जन्म लेता है तभी ज्योतिष शास्त्र के आधार पर जन्म कुंडली एवं मृत्युपर्यंत पिंडदान आदि की व्यवस्था संस्कृत भाषा से ही संभव है। यह भाषा मनुष्य को आध्यात्मिक शक्ति प्रदान करती है एवं सुसंस्कृत राष्ट्र का निर्माण करती है। कार्यक्रम संचालक ध्रूवजी पांडे ने किया। इस दौरान कार्यक्रमो में संस्कृत गीत बाल एवम् युवा वर्ग, संस्कृत वाचन, संस्कृत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता एवं अंत्याक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे सोनभद्र भदोही मिर्जापुर के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। संस्कृत गीत बाल वर्ग में प्रथम स्थान अंकिता दूबे, द्वितीय मुस्कान सिंह एवं तृतीय स्थान अनमोल दूबे ने प्राप्त किया। संस्कृत गीत युवा वर्ग में प्रथम पियूष पाण्डेय, द्वितीय सोनल सिघल एवं तृतीय स्थान अच्छे लाल ने प्राप्त किया। संस्कृत वाचन में प्रथम प्राची तिवारी, द्वितीय प्राणवेंद्र द्विवेदी एवं तृतीय स्थान साक्षी ने प्राप्त किया। संस्कृत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम कार्तिकेय द्वितीय सौम्या राय एवं तृतीय सिम्मी सिंह ने स्थान प्राप्त किया। श्लोक ने अंत्याक्षरी में स्थान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक गण, अभिभावक गण, कर्मचारी गण एवं भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!