News

ड्रमंडगंज बाजार मे 125 वर्ष पुराना ऐतिहासिक श्रीरामलीला का मंचन का हुआ शुभारंभ

0 शनिवार आश्विन कृष्णपक्ष एकादशी की रात्रि 9 बजे लक्ष्मीनारायण की सामूहिक आरती -पूजा के बाद हुआ नारदमोह का मंचन

ड्रमंडगंज (मीरजापुर)।

क्षेत्र का प्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक ब्रह्मांड नायक प्रभु श्री राम के लीला का मंचन आश्विन कृष्णपक्ष एकादशी शनिवार की रात्रि से प्रारंभ हो गया है। इस वर्ष भव्य एवं नव्य प्रारूप से लक्ष्मीनारायण की सामूहिक आरती -पूजा के बाद श्रीरामलीला का प्रारंभ हुआ। सर्वप्रथम श्रीरामलीला कमेटी के अध्यक्ष अंजनी सोनी, उपाध्यक्ष अनिल केसरी, आशीष कुमार गुप्ता, विजयपाल, बाबा केसरी, महामंत्री शिवम केशरी डीजे, कोषाध्यक्ष सुभाष सोनी, पूर्व रामलीला अध्यक्ष लव कुश केसरी, ग्राम प्रधान कौशलेंद्र गुप्ता, ज्ञान दास गुप्त, संजीव गुप्ता सहित दर्जनों वरिष्ठ नागरिकों द्वारा लक्ष्मीनारायण की सामूहिक आरती -पूजा की गई।तत्पश्चात नारदमोह का मंचन हुआ।

कार्यक्रम का कुशल संचालन भाजपा नेता कृष्णदास उर्फ पिंटू केसरी ने किया। श्रीरामलीला कमेटी के सदस्यों द्वारा पूरे क्षेत्र में जनसंपर्क किया गया, जिसके कारण भारी संख्या में क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक पहले दिन नारदमोह के मंचन के दौरान उपस्थित रहे, जिसमें पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ समाजसेवी लवकुश केशरी, ओमकार केसरी, चंद्रमौली प्रसाद, डॉक्टर दिलीप कुमार गुप्ता, अनुज केसरी, शशांक केसरी, राजू चौरसिया, भाजपा नेता विनोद कुमार गुप्ता, बीसी सुरेंद्र शर्मा सहित क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।

इस वर्ष श्रीरामलीला कमेटी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों में सामूहिक रूप श्रीरामलीला के मंचन में कार्य करने के उत्साह की सर्वत्र सराहना हो रही है। श्रद्धालुओं की भारी संख्या में उपस्थिति भी पहले ही दिन देखी गई। वक्ताओं ने मंच से उपस्थित श्रीरामलीला प्रेमियों को संबोधित करते हुए भगवान श्री राम के आचरण को जीवन में अनुकरण करने की अपील की।

ज्ञात हो कि ड्रमंडगंज बाजार में ऐतिहासिक विजयदशमी का मेला भी लगता है। यहां पर लोहा से बने बीस फीट उंचा दस सिर वाले रावण का सिर कलम करके भगवान राम द्वारा बध किया जाता है।ड्रमंडगंज बाजार के लोहे के रावण को देखने के लिए मध्य प्रदेश व पड़ोसी जनपद से भी लोग विजयदशमी पर्व पर आते हैं।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!