डीआईजी-कमिश्नर ने विन्ध्याचल नवरात्र मेला सम्पन्न कराये जाने अधिकारियो संग गोष्ठी कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
मिर्जापुर।
जनपद में प्रसिद्ध मां विन्ध्यवासिनी, कालीखोह व अष्टभुजा धाम विन्ध्याचल क्षेत्र में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शारदीय नवरात्र का परम्परागत् मेला 03 अक्टूबर 2024 से प्रारम्भ हो रहा है। मां विन्ध्यावासिनी का दर्शन-पूजन करने स्थानीय दर्शनार्थियों के साथ-साथ विभिन्न प्रदेशों एवं वाह्य जनपदों से भी भारी संख्या में श्रद्धालुजन अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए यहां आते हैं। मंगलवार, 1 अक्टूबर को मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल “डॉ मुथुकुमार स्वामी बी”, पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र “आर.पी. सिंह” एवं जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा शारदीय नवरात्र मेला विन्ध्याचल-2024 को सकुशल एवं निर्बाध रुप से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत विन्ध्याचल स्थित प्रशासनिक भवन में सुरक्षा एवं व्यवस्था प्रबन्धन की तैयारियों के सम्बन्ध में सभी सम्बन्धित अधिकारीगण एवं विभागाध्यक्षगण के साथ गोष्ठी की गयी। इस दौरान विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा कर माँ विन्ध्यवासिनी मन्दिर दर्शन-पूजन करने व मेला क्षेत्र में आने वाले दर्शनार्थियों की सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात प्रबन्धन एवं अन्य तैयारियों को सुदृढ़ बनाने हेतु सम्बन्धित अधिकारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गये।
गोष्ठी के दौरान मुख्य विकास अधिकारी मीरजापुर, अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन, उपजिलाधिकारी प्रोटोकॉल, क्षेत्राधिकारी नगर व सिटी मजिस्ट्रेट सहित जनपदीय पुलिस/प्रशासनिक व अन्य विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहें।