गंगा मे बहता मिला निर्वस्त्र तेलगू युवक
चुनार, मिर्जापुर। चुनार कोतवाली क्षेत्र के बालूघाट स्थित पक्का पुल के पास गंगा में निर्वस्त्र तमिल युवक पानी के तेज बहाव में बहता हुआ मिला। बताया जाता है कि स्थानीय मछुआरे बुद्धवार को दोपहर लगभग दो बजे के करीब बालू घाट गंगा में मछली पकड़ने के लिए जाल डाल रहे थे कि किला के पश्चिमी छोर कि तरफ से एक 38 वर्षीय युवक पानी की तेज धार में बहता हुआ आता दिखाई दिया। मछली पकड़ रहे मछुआरों ने देखा की कोई व्यक्ति हाथ मार रहा है। तभी नाव लेकर युवक के पास पहुँच कर उसे बाहर निकाला देखा कि युवक निर्वस्त्र है, जिसे हाथ पैर मैं चोट भी लगा हुआ है और दाहिने पैर में धारदार हथियार से लगा घाव देखा गया। युवक तेलगु भाषा बोल रहा है। अपना नाम पता नहीं बता पा रहा है। डॉ. विजय कुमार मौर्य ने बताया कि युवक के शरीर में कई जगह चोट के निशान पाया गया। वही कस्वा चौकी इंचार्ज उदय नारायण कुशवाहा ने बताया कि युवक बिक्षिप्त है और तमिल भाषा बोल रहा है। नाम पता नहीं बता पा रहा है।
विंध्य गुरुकुल कॉलेज मे मनी गांधी शास्त्री जयंती
फोटोसहित
चुनार, मिर्जापुर।
विंध्य गुरुकुल कॉलेज एवं विंध्य गुरुकुल कॉलेज आफ फार्मेसी में बुद्धवार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ देश के दो अनमोल रतन महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस को मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के उप प्राचार्य डॉक्टर आशीष मिश्र ने दोनों महान विभूतियों के प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया डा. मिश्र नेअपने संबोधन में छात्रों को दोनो नेताओं के आदर्शो को आत्मसात करने का आह्वान किया तथा उनके पदचिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित किया एवं आत्म निर्भर भारत पर भी प्रकाश डाला। इस अवसर पर महाविद्यालय के अनेकों छात्र एवं छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नाटक का मंचन किया, जो उपस्थित छात्र छात्राओं एवं प्रवक्ताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।इस अवसर पर अनेकों प्रवक्ताओं ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किए तथा कार्यक्रम का संचालन मो0 नसीम ने किया। इस दौरान कालेज के समस्त छात्र/छात्राए एव मय कालेज स्टाफ मौजूद रहे।