News

शारदीय नवरात्र मेला विन्ध्याचल में होगा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

स्थानीय के अलावा अन्य जनपदोध्प्रदेशो के कलाकारों की होगी सहभागिता

 

मीरजापुर 02 अक्टूबर 2024. मां विन्ध्यवासिनी देवी के धाम विन्ध्याचल में 03 अक्टूबर 2024 से प्रारम्भ होने वाले शारीदय नवरात्र मेला के अवसर पर रोडवेज परिसर विन्ध्याचल में 09 दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन उत्तर प्रदेश तीर्थ विकास परिषद मीरजापुर के द्वारा आयोजित किया जा रहा है जिसमें स्थानीय कलाकारो अतिरिक्त आस पास के जनपद व अन्य प्रदेशो के कलाकारो के द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जायेगी। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने उक्त कार्यक्रम के आयोजन के लिए डिप्टी कलेक्टर शक्ति प्रताप सिंह व जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय को नामित किया गया हैं। आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमो में प्रथम दिन 03 अक्टूबर 2024 को पद्मश्री उर्मिला श्रीवास्तव के देवी गायनए मनीष शर्मा कथम नृत्य एवं मीरजापुर के रमापति पालए बेचन राम बिन्दए गार्विका गीत एवं स्कूलो बच्चों का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। इसी प्रकार दिनांक 04 अक्टूबर 2024 को अन्र्तराष्ट्रीय लोकगायिका उषा गुप्ता के देवीगीत व लोकगायन के साथ जनपद भदोही के रमेश भवराए लक्ष्मी रागिनी एवं गोरखपुर के अजीत उपाध्यायए इन्दू गुप्ता का लोकगायन एवं उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक के्रन्द्र प्रयाराग के सौजन्य से आनन्द किशोर एवं दल के द्वारा ढेढिया नृत्य की प्रस्तुति की जाएगी। इसी दिन लखनऊ के कारवां फाउडंेशन के द्वारा भी लोकनृत्य की प्रस्तुति की जाएगी। दिनांक 05 अक्टूबर 2024 को उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र प्रयागरा के सौजन्य से मनोज जाले एवं दल हरियाणा के द्वारा हरियाणवी लोकनृत्य तथा मीरजापुर के पतालू यादवए कल्पना गुप्ताए आनन्द देवाए रेखा गौड़ एवं रागिनी चन्द्रा के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगां दिनांक 06 अक्टूबर 2024 को मनोज जाले एवं दल हरियाणा के द्वारा हरियाणवी लोकनृत्य एवं मीरजापुर के सुरेश मौर्याए नितीश कुमारए कुसुम पाण्डेयए शुचिता पाण्डेयए रेखा रानी का देवी गीत एवं लोकगायन तथा लखनऊ से साधो बैण्ड की भी प्रस्तुति रहेंगी। दिनांक 07 अक्टूबर 2024 को लखनऊ नृत्यांजलि फाउडेशन के द्वारा रामायण पर आधारित लघु नाटिकाए पर्णिका श्रीवास्तव का कथक नृत्य तथा मीरजापुर के रानी सिंहए सुफिया बेगमए विनय कुमार मधुकरए शिवलाल गुप्ताए रेखा गौड़ के द्वारा प्रस्तुति की जाएगी। दिनांक 08 अक्टूबर 2024 को लखनऊ से मुरलीधर गोपाल के देवी गीत तथा मीरजापुर के देवी मौर्याए हरिश्चन्द्रए कुमकुम आदर्शए सूरज कुमारए प्रवीण कुमार मिश्रए अमरनाथ शुक्लाए राममिलन के द्वारा देवीगीत तथा स्काउट एवं एन0सी0सी0 के बच्चों के द्वारा भी प्रस्तुति दी जाएगी। दिनांक 09 अक्टूबर 2024 को मीरजापुर के रामनरायन यादवए किरन चैरसियाए जटाशंकर चैलरए रामलखनए विद्यासागर प्रेमीए पंकज कुमारए रविशकर शास्त्री विन्ध्याचलए निर्मला प्रजापति का देवी गीत एवं भजन तथा पुलिस मार्डन स्कूल के बच्चों के द्वारा आकर्ष ककार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। दिनांक 10 अक्टूबर 2024 को कानपुर के बंसल बंधु के द्वारा राम मन्दिर निर्माण के 500 वर्षो के इतिहार पर गायन तथा मीरजापुर के खोखाराम मिर्जापुरीए सरोज देवीए फगुनी देवीए सुनीता चैधरीए शिवम कुमारए कृतिए तथा लखनऊ की सुप्रसिद्ध लोकगायिका संजू सिंह के द्वारा अपने गायन की प्रस्तुति दी जाएगी। दिनांक 11 अक्टूबर 2024 को कार्यक्रम का समापन प्रशस्ति पत्र वितरण एवं जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के द्वारा सभी अधिकारियों के प्रति धन्यवाद व आभार व कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में उद्घोषक राजेन्द्र तिवारी उर्फ लल्लू तिवारीए संजय श्रीवास्तव एवं रक्षा उमर के द्वारा किया जाएगा।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!