News

गांधी जयन्ती व लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस पर जनपद न्यायाधीश एवं समस्त न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण माल्यापर्ण व पुष्प अर्पित कर किया नमन स्वच्छता जागरूकता अभियान में जनपद न्यायाधीश एवं समस्त न्यायिक अधिकारीगण, डिस्ट्रीक्ट बार के अध्यक्ष व कर्मचारीगण ने कचेहरी प्रागंण में किया साफ-सफाई उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मीरजापुर के तत्वावधान में महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिवस के अवसर पर माननीय जनपद न्यायाधीश श्री अनमोल पाल, प्रथम अपर जनपद न्यायाधीश श्री बलजोर सिंह, डीएलएसए सचिव/अपर जनपद न्यायाधीश श्री विनय आर्या एवं समस्त न्यायिक अधिकारीगण, डिस्ट्रीक्ट बार के अध्यक्ष, व वरिष्ठ अधिवक्तागण महात्मा गांधी व शास्त्री जी को नमन करते हुए चित्र माल्यापर्ण व पुष्प अर्पित किए और स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत कचेहरी परिसर की सफाई किए। जनपद न्यायाधीश श्री अनमोल पाल जी ने उपस्थित न्यायिक अधिकारीगण, वरिष्ठ अधिवक्तागण एवं समस्त कर्मचारीगण को सम्बोधित करते हुए कहा कि गांधी जी के आचरण एवं व्यवहार को स्वच्छ मन से आत्मसात करना चाहिए और हमेशा सत्य को अपनाना चाहिए। मीडियेशन पर बताया कि पक्षकारों के हितो के लिए मध्यस्थता से सुलह-समझाता होना चाहिए, जिससे पक्षकारों समाज में व्याप्त कटुता दूर हो सकती है। सभी अधिवक्ता की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि मध्यस्थता के माध्यम पक्षकारों के बीच ज्यादा से ज्यादा सुलह-समझौता कराने का प्रयास करना चाहिए। उन्होने कहा कि जीवन में स्वच्छता स्वास्थ्य के लिए हितकर है, हम सभी को स्वच्छता को आत्मसात करना है और अपने संस्थान, घर और बाहर पास पड़ोस को स्वच्छता रखने की जानकारी से बोध कराना है और पर्यावरण स्वच्छता पर भी बल देना होगा।
एडीजे-प्रथम श्री बलजोर सिंह ने उपस्थित जनों को महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री जी के जीवन चरित्र को आत्मसात करने के साथ-साथ मध्यस्थता पर बल देते हुए विस्तृत जानकारी दिए
सचिव डीएलएसए श्री विनय आर्या ने बताया कि 02 अक्टूबर को मुख्यालय एवं जनपद के तहसीलों एवं ब्लॉकों के विद्यालयों में प्रभात फेरी व गहन स्वच्छता अभियान को पराविधिक स्वयंसेवकों के सहयोग से स्वच्छता मिशन को मूर्त रूप दिया गया।
महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री जी के जयन्ती अवसर विशेष न्यायाधीश एस.सी.
एस.टी. श्री चन्दगुप्त यादव, सी.जे.एम. श्रीमती प्रज्ञा सिंह, सिविल जज (सी०डि०) / एफ.टी.सी. श्रीमती अजूम सैफी, सिविल जज (जू०डि०) अनिमा मिश्रा, प्रियंबदा लाल, रूचि भाटी, जीनत परवीन, प्रीति, अभिशेक सिंह, एश्वर्या यादव और डिस्ट्रीक्ट बार अध्यक्ष श्री संजय उपाध्याय, वरिष्ठ अधिवक्ता / मध्यस्थत रविन्द्र कुमार शुक्ला, श्री सुरेश कुमार त्रिपाठी, विनोद मिश्रा, विनोद कुमार सिंह, दधिचि यादव, शिवशंकर दूबे एवं व०सहा० श्री दीपक श्रीवास्तव, नाजीर राजेश बिन्द, दीवानी न्यायालय के समस्त तृतीय व चतुर्थ कर्मचारीगण, पीएलवी जेपी सरोज, ओपी कसेरा, उपस्थित होकर महात्मा गांधी जी के जीवन चरित्र को आत्मसात करते हुए और स्वच्छता अभियान पर विशेष बल देते हुए अपने अपने विचार व्यक्त किए।
महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री जी के जयन्ती अवसर स्वच्छता मिशन के तहत कचेहरी परिसर में समस्त न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण, लगाकर साफ सफाई किए और स्वच्छता को मूर्त रूप दिये।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!